छत्तीसगढ़ के नगर निगमों में होंगे डिप्टी मेयर, पंचायत मंत्री सिंहदेव का बयान

कोरिया। प्रदेश के सभी नगर निगमों में कांग्रेस का परचम लहराकर अपना महापौर बनाने में सफल कांग्रेस अब अंतुष्टों को संतुष्ट करने डिप्टी मेयर का फार्मूला ला सकती है। सूबे के स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने सभी नगर निगम में डिप्टी मेयर बनाने की मांग की है।

मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि डिप्टी मेयर बनाने से मेयर की अनुपस्थिति में जनता का कार्य डिप्टी मेयर के माध्यम से हो सकेगा। इसके लिए मैं प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भी भेजूंगा। इससे नगर निगम के कार्यों की मॉनिटरिंग में भी सहायता मिलेगी।

मंत्री सिंहदेव ने मीडिया से कहा कि एक्ट में यह प्रावधान है कि यदि मेयर कहीं जाते हैं तो डिप्टीमेयर को प्रभार देकर जा सकते हैं। अभी तक इसमें स्थिति अस्पष्ट होने की वजह से अब तक यह लागू नहीं हो सका था, लेकिन यह एक स्वस्थ परंपरा रहेगा।

उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि जब हम लोग जनपद में होते थे, तो वहां उपाध्यक्ष भी होते थे, यदि अध्यक्ष कहीं जाते थे तो वे डिप्टीमेयर को प्रभार देकर जाते थे, डिप्टीमेयर पूरा काम संभालते थे। प्रदेश में शासन चाहेगी तो इस पर विचार करेगी और यह स्वस्थ परंपरा शुरू की जा सकती है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here