चक्रधर बाल सदन, बालिका गृह में भवन मरम्मत तथा पूर्ण साफ-सफाई की आवश्यकता है-कलेक्टर श्री भीम सिंह

रायगढ़, 26 जून 2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने चक्रधर बाल सदन पहुंचकर बालिका गृह का अवलोकन किया। उन्होंने पूरे परिसर तथा बालिकाओं के रहने वाले कमरों, रसोई कक्ष को देखकर भवन मरम्मत, पेयजल व्यवस्था, शौचालय और भवन की रंगाई-पुताई कराये जाने के निर्देश दिये और परिसर में व्याप्त गंदगी को देखकर पूरे परिसर की साफ-सफाई, लाइटिंग को और अधिक सुदृढ़ करने को कहा।


कलेक्टर श्री सिंह ने महिला बाल विकास विभाग तथा बालिका गृह का संचालन करने वाले ट्रस्ट के अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूरा परिसर स्वच्छता की मिसाल बनना चाहिये। उन्होंने बालिका गृह में प्रदाय किये जाने वाले भोजन का मीनू चार्ट के बारे में बोर्ड लगाकर प्रदर्शित करने के निर्देश दिये। बालिका गृह के संचालन करने वाले अधिकारियों ने कलेक्टर श्री सिंह को वहां के संचालन व्यवस्था और कुल लड़कियों की संख्या  67 के विषय में विस्तृत जानकारी दी और बताया कि देखरेख की आवश्यकता तथा घरों में उपेक्षित बालिकाओं को यहां रखा गया है और इनके शिक्षा का भी उचित प्रबंध किया गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here