रायगढ़ । रायगढ़ कोरोना वायरस संकट में सभी अपना योगदान दे रहे है लेकिन रायगढ़ पुलिस सर्वत्र भगवान बनकर सभी की मदद कर रही है इसमें दो राय नहीं। चक्रधर नगर थाना प्रभारी ने आज कालेज की छात्राओं के समक्ष बड़े भाई तक का फर्ज निभाया।
शहर में पढ़ने आई बीएससी की छात्राओं को भी चक्रधर नगर टीआई विवेक पाटले ने 2 हजार रुपए और खाने पीने का सामान देकर सहयोग किया। दरअसल गांव से शहर मेंआकर पढ़ाई करने वाली छात्राएं लाक डाउन के कारण अपने घर नहीं जा पा रहीं हैं। जिसके कारण उनके पास पैसे भी ख़त्म हो गए है। वे मकान का किराया भी नहीं दे पा रहीं हैं। ऐसे में कोरोना को लेकर मोहल्ले में गश्त कर रहे टीआई पाटले और उनकी टीम को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने मानवता का परिचय देते हुए उनकी मदद की। पुलिस से मदद पाकर छत्राये काफी खुश है। इसी तरह हर दिन की तरह पुलिस उन लोगों की भी मदद कर रही है जिनके पास खाने पीने का सामान नहीं है।
क्या कहते है विवेक
इस संकट के समय सभी लोग हमारे है अपने है पुलिस सभी के सहयोग के लिये है। ये संकट में फंसे लोग किसी के भाई बहन माता पिता हो सकते है हम उसी तरह सभी क़ो समझकर इनका सहयोग कर रहे है। मैं सभी से यहा निवेदन करता हू कि जो सक्षम है वो यह प्रयास करें कि कोई भी उनके आस पास का भूखा ना सोए। ऐसी परिस्थिति में सभी मानवता का परिचय दे।