चक्रधर नगर टीआई विवेक पाटले की अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई, 108 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ चार आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में महुआ पास नष्ट किया गया

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा लॉक डाउन लागू होने से क्षेत्र में अवैध नशीले पदार्थों एवं अवैध शराब पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिया गया था जिसके पालन में चक्रधर नगर थाना प्रभारी विवेक पाटले ने अपने हमराज स्टॉप उप निरीक्षक अमिताभ प्रकाश खांडेकर, उपनिरीक्षक बीएस डहरिया, आरक्षक योगेंद्र उपाध्याय, आरक्षक 781 धांगड़, आरक्षक रितेश दीवान, आरक्षक दिनेश गोड़ अखिलेश कुशवाहा, रवि सिंह, जगमोहन ओगरे के दो टीम बनाकर टाऊन एवं देहात पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिला की ग्राम रेगड़ा में कुछ लोगों द्वारा हाथ भट्टी का बला कच्ची महुआ शराब बना रहे हैं एवं बिक्री करने हेतु ले जा रहे हैं सूचना पर तत्काल टीआई विवेक पाटले ने पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत करा कर दिशा-निर्देश प्राप्त कर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक वर्मा रायगढ़ तथा नगर पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर से मार्गदर्शन प्राप्त कर मां विहार कॉलोनी पुलिया के पास, ग्राम रेगड़ा नाला किनारे, रेगड़ा रोड बंजारी मंदिर के पास, रेगड़ा में आरोपी मतियस मिंज के बाड़ी में बारी बारी से घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया गया है।

 

रेड कार्यवाही में बबली साहू उर्फ यमराज साहू के कब्जे से थैला में 2-2 लीटर के प्लास्टिक बॉटल में करीब 4 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती करीब 400 रू. को जप्त किया गया है। वहीं आरोपी कमल मिंज को नाला किनारे हाथ भट्ठी का कच्ची महुआ शराब बनाते पकड़ा गया है। जिसके कब्जे से 60 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 6 हजार रू. एवं बनाने का सामान जप्त किया गया है। वहीं आरोपी प्रदीप सर्पे के कब्जे से सफेद रंग के झोला में 5 लीटर वाले जरिकेन में भरा 4 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 800 रू. जप्त किया गया है। एवं आरोपी मतियस मिंज के बाड़ी से हाथ भट्ठी का बना कच्ची महुआ शराब 40 लीटर कीमती 4 हजार रू. को जप्त किया गया है। आरोपी कमल मिंज पिता गजाधर मिंज उमम्ग्र 28 वर्ष एवं मतिमय मिंज पिता भैया लाल मिंज उम्र 40 वर्ष दोनों निवासी ग्राम छोटे रेगड़ा थाना चक्रधरनगर का अपराध अजमानतीय होने से गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर जिला जेल भेजा गया है आरोपियों के विरूद्ध थाना चक्रधर नगर में पृथक पृथक अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विवेक पाटले हमराज स्टॉफ उप निरीक्षक अमिताभ प्रकाश खांडेकर, उपनिरीक्षक बी एस डहरिया, सउनि गोवर्धन प्रधान, प्र. आर. जगमोहन ओगरे आरक्षक योगेंद्र उपाध्याय, आरक्षक भवानी धांगड़, आरक्षक रितेश दीवान, आरक्षक दिनेश गोड़ अखिलेश कुशवाहा, रवि सिंह शामिल थे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here