मोबाईल शॉप में चोरी करने वाले 03 शातिर चोरों को चक्रधरनगर पुलिस ने पकडा, आरोपियों से 60,000 रूपये के 18 नग मोबाईल बरामद 

रायगढ़। दिनांक 14-15/05/2020 के दरम्यानी रात चक्रधरनगर चौक राजपूत काम्पलेक्स स्थित सांई मोबाईल शॉप में अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर लिया था । मोबाईल शॉप के ऑनर राज कुमार माखिजा पिता डुला राम माखिजा उम्र 61 वर्ष बंगलापारा रायगढ द्वारा दुकान से 05 सेट मोबाईल तथा गल्ला में रखे नगदी 2500 रूपये चोरी जाना बताया गया जिस पर थाना चक्रधरनगर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 133 /2020 धारा 457,380 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।

एसपी रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा लॉक डाउन दौरान सुनेपन का फायदा उठाकर ऐसी वारदातें होने की आशंका जाहिर कर पहले ही सभी थाना/चौकी प्रभारियों को सचेत किया गया था । इसी बीच शहर के प्रमुख चौक पर घटित चोरी की वारदात में आरोपियों की धरपकड़ कर शत प्रतिशत माल बरामदगी करने को चुनौती के रूप में लेकर थाना प्रभारी चक्रधरनगर टीआई विवेक पाटले द्वारा अपने स्टाफ एवं मुखबिरों को जल्द चोरी को ट्रेस करना बताते हुए एक-एक कर क्षेत्र के संदेहियों से पूछताछ शुरू किया गया, काफी दिनों तक पुलिस के हाथ कुछ नहीं आया । मोबाईल शॉप में लगे CCTV फुटेज से भी आरोपियों की पहचान नहीं हो पा रही थी । एडिशनल एसपी एवं सीएसपी रायगढ़ द्वारा माल मुलजिम के पतासाजी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश थाना प्रभारी चक्रधरनगर को दिया गया था । इसी दरम्यान आरोपियों ने जल्दबाजी दिखाते हुए आज सुबह चोरी के मोबाईल को बेचने की फिराक में जमुनाइन चौक पर ग्राहक तलाश कर रहे थे, मुखबिर ने टी.आई. चक्रधरनगर को बताया कि तीन लड़के नये/पुराने मोबाईल बेचने के लिए बोल रहे थे । तब स्टाफ को रेड करना बताकर जमुनाइन चौक पर चारो तरफ से तीनों संदेहियों पर निगाह रखते हुए उन्हें पकड़ कर पूछताछ के लिए थाना लाया गया । थाना लाए जाने के बाद संदेही जान गए थे कि पुलिस उनसे सच उगलवा लेगी और तीनों ने दिनांक घटना की रात मोबाइल शॉप का शटर को औजार से उठाकर अंदर घुसकर मोबाईल व नगदी चोरी करना कबूल किये । तब चोरी के तीनों आरोपी 1- सतीश यादव उर्फ सोमू पिता दिलदार यादव उम्र 18 साल निवासी रवि किराना दुकान के पास बेलादुला थाना चक्रधरनगर 2- सोनू साहू पिता शंकर साहू उम्र 19 साल निवासी इतवारी बाजार नयागंज शीतला मंदिर गली थाना सिटी कोतवाली 3- अमीर खान उर्फ मोनू पिता स्व. बब्लू खान उम्र 30 साल निवासी मौदहापारा मस्जिद के पास चौकी जुटमिल थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया गया जिनके निशादेही पर 18 नग चोरी की मोबाईल जप्त किया गया है जिनकी अनुमानित कीमत 60 हजार रूपये हैं । चोरी के आरोपियों की धरपकड़, माल बरामदगी एवं वारदात का खुलासा करने में थाना चक्रधरनगर प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले, प्रधान आरक्षक लोमेश राजपूत, महिला प्रधान आरक्षक रेणु मंडावी, आरक्षक रितेश दिवान, सुशील यादव, दिनेश एवं महिला आरक्षक रेखा नांगरे सक्रिय भूमिका में रहे ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here