रायगढ़। रायगढ़ पुलिस की मुहिम “एक रक्षा सूत्र मास्क का” कोविड-19 के संक्रमण काल में एक जन जागरूकता अभियान है जिसमें पुलिस ने इसे भावनात्मक टच देते हुए रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर आगे बढ़ाया है। मास्क पहनने के प्रति लोगों को सजग करने के लिए एक महती पहल शुरू की गयी है जिसमें भाई-बहन परिवार दोस्त सब एक-दूसरे को उपहार में मास्क देकर कोरोनावायरस से बचने का एक संदेश देंगे। रायगढ़ पुलिस की इस मुहिम में समाजसेवी संस्थाएं और जागरूक नागरिक उद्योग व्यापार जगत भी अब आगे आया है चेंबर ने इस मुहिम में 20000 मास्क बांटने का संकल्प लिया है। जिसमें से 10000 मास्क वे पुलिस को सौंपेंगे तथा 10000 मास्क अपने सदस्यों के माध्यम से उनके संस्थानों में आने जाने वालों और संस्थानों के अंदर काम करने वाले कर्मचारी भाइयों को बांटा जाएगा। इसी कड़ी में चेंबर की खरसिया, सारंगढ़, बरमकेला सरिया, इकाई तथा चेंबर के विभिन्न व्यापारिक एसोसिएशन भी पृथक रूप से अपना सहयोग पुलिस की इस मुहिम में दे रहे हैं। कुल मिलाकर रायगढ़ का जनमानस पुलिस की इस मुहिम में शामिल हो चुका है और सभी उत्साह पूर्वक इस काम में जुट गए हैं ताकि पूरे जिले की जनता तक यह संदेश पहुंचे कि कोरोनावायरस अगर बचना है तो केवल सावधानी ही एकमात्र उपाय है जिसमें मास्क पहनना, हाथों को सैनिटाइज करना, हाथ धोना, तथा भीड़भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाना शामिल है। यदि कोई भी व्यक्ति और परिवार इस सावधानी को आत्मसात कर लेता है तो फिर कोरोना उन तक नहीं पहुंच पाएगा। रक्षाबंधन के दिन 11:00 बजे रामनिवास टॉकीज चौक से चेंबर की टीमें अलग-अलग दिशा में मास्क वितरण हेतु रवाना होंगी अत : सदस्यों से अनुरोध है कि वह समय पर आकर टीम के साथ मास्क लेकर अपने क्षेत्र में वितरण के काम में जुट जाएं और इसे सफल बनाये। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल महामंत्री हीरा मोटवानी प्रदेश उपाध्यक्ष नन्द किशोर अग्रवाल प्रदेश मंत्री राजेश अग्रवाल उपाध्यक्ष घनश्याम बंसल, रामजी लाल अग्रवाल, बजरंग महमिया (अध्यक्ष एक्शन कमेटी),करतार सिंह कालरा, नंदलाल मोटवानी सचिव ललित बोंदिया श्रवण केजरीवाल ,रविशंकर अग्रवाल, विनय कुमार अग्रवाल अनिल कुमार गर्ग महावीर अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल सह सचिव राहुल अग्रवाल कोषाध्यक्ष एवं युवा चेंबर अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र अग्रवाल तुलसी, राजेंद्र अग्रवाल केडिया, मोहन अग्रवाल, प्रेमचंद अग्रवाल किरोड़ीमलनगर, भगवानदास बजाज, विकास गोयल, अशोक जैन, डोल नारायण देवांगन अशोक अग्रवाल गांधी गंज, वेद प्रकाश अग्रवाल, शैलेंद्र अग्रवाल मंगला ट्रेडिंग, मनोज गुप्ता किशोर कुकरेजा, परितोष शुक्ला, उमाशंकर पटेल पेट्रोल पंप, चंद्रशेखर चौधरी, शिव कुमार अग्रवाल विजय कुमार गर्ग, विनोद कुमार अग्रवाल अजंता ऑप्टिकल, राकेश पटेल, दीपक अग्रवाल, राजेश कुमार अग्रवाल,साईं ट्रैवल्स, नवीन खजांची, प्रदीप श्रृंगी ने आम जनता से अपील की है कि वे मास्क पहनने के इस अभियान में स्वस्फूर्त शामिल होकर अपने आसपास तथा अपने मिलने जुलने वालों से इस बात की चर्चा अवश्य करें और उन्हें मास्क पहनने हेतु प्रेरित करें।