रायगढ़, 22 मार्च 2020/ छ.ग.राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, रायपुर के निर्देशानुसार कोरोना वायरस (कोविड-19)के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए न्यायालय, कलेक्टर रायगढ़ में माह मार्च 2020 हेतु निर्धारित प्रकरणों की पेशी आगामी दिनांक तक बढ़ाई गई है। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने कहा है कि माह मार्च 2020 में निर्धारित प्रकरणों के पक्षकार तथा अधिवक्तागण आगामी पेशी दिनांक को न्यायालय कलेक्टर रायगढ़ के समक्ष सुनवाई हेतु उपस्थित हो सकते है।
ज्ञात हो कि 23 मार्च 2020 को निर्धारित पेशी अब 11 मई 2020 को निर्धारित की गई है। इसी तरह 24 मार्च को निर्धारित पेशी 12 मई 2020 को, 25 मार्च को निर्धारित पेशी 8 अप्रैल 2020 को, 30 मार्च 2020 को निर्धारित पेशी 18 मई 2020 को तथा 31 मार्च को निर्धारित पेशी 19 मई 2020 को निर्धारित की गई है।