Airport में मचा हड़कंप, रनवे पर फिसला विमान, 179 लोग घायल…

तुर्की की पेगासस एयरलाइंस का एक विमान इस्तांबुल के सबीहा गोकेन एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसल गया. हादसे में विमान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसके तीन टुकड़े हो गए. विमान में सवार कुल 183 लोगों में से 179 लोग घायल हुए हैं. तीन लोगों की अस्पताल में मौत हो गई.
इस्तांबुल के गवर्नर अली यारलीकाया ने एक नए ट्वीट में कहा कि दुर्घटना स्थानीय समय अनुसार शाम 6.19 बजे उस वक्त हुई जब 183 यात्री से भरा तुर्की पेगासस एयरलाइंस का विमान लैंडिंग के तुरंत बाद रनवे से फिसल गया.

इससे पहले हवाई अड्डे पर उन्होंने पत्रकारों से कहा कि खराब मौसम के चलते विमान रनवे पर ठीक से उतर नहीं सका और 30 से 40 मीटर की ऊंचाई से गिर गया. खबरों की माने तो अभी भी लोग मलवे के नीचे दबे हैं और राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं.

तुर्की के टीवी प्रसारकों द्वारा द्वारा प्रसारित वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि विमान का अगला भाग अलग हो गया और विमान कुल तीन भागों में टूट गया है. मीडिया की खबरों में यह भी कहा गया कि तुर्की के पश्चिमी शहर इजमिर से आने वाले विमान में अन्य यात्रियों के साथ चार अमेरिकी और चार चीनी नागरिक सवार थे


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here