JSPL पतरापाली से रमानुजगंज जाने निकली 620 सीमेंट बोरी की अफरा-तफरी, ड्रायवर की मदद से वाहन मालिक सीमेंट को बेच चुकाया गाड़ी की किस्त, कोतरारोड़ में दोनों पर खयानत का अपराध दर्ज

रायगढ़ । दिनांक 28/10/2021 को थाना कोतरारोड़ में लोकेश अग्रवाल (49 साल) निवासी कृष्णा बिहार कालोनी कोतरारोड द्वारा वाहन क्रमांक CG 04 ME 5722 के चालक और वाहन स्वामी के द्वारा JSPL कम्पनी पतरापाली से अक्षत इंटरप्राजेंज रमानुजगंज के लिए भेजा गया 620 बोरी सीमेंट (₹1,64,299) को निर्धारित स्थान नहीं पहुंचाकर ट्रांसपोर्ट कम्पनी को नुकसान पहुंचाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है ।

रिपोर्टकर्ता बताया कि ट्रांसपोर्टिंग का काम करते हैं, ट्रांसपोर्ट नगर पतरापाली में इनकी श्री कृष्णा लाजिस्टिक नाम से आफिस है । ज्यादातर जिंदल कंपनी पतरापाली से माल अन्य जगह पहुचाने के लिए गाडियां लगाया जाता है । अजय राय शिवशंकर रोड लाईंस गोरखा के द्वारा वाहन क्रमांक CG 04 ME 5722 को JSPL पतरापाली रायगढ से अक्षत इंटरप्राजेंज रमानुजगंज के लिए सीमेंट पहुंचाने हेतु इनके ट्रांसपोर्ट से गाडी को लगाया था । दिनांक 04.09.2021 को वाहन क्रमांक CG 04- ME -5722 के चालक पप्पू कुमार यादव JSPL कम्पनी पतरापाली से 620 बोरी सीमेंट अक्षत इंटरप्राजेंज रमानुजगंज के लिए लोड कर निकला था । 10 दिन बाद अक्षत इंटरप्राजेंज रमानुजगंज से फोन आया कि माल अभी तक नहीं पहुचा है । तब चालक पप्पू कुमार यादव के मोबाइल से काल कर पूछे तो बताया कि गाडी मालिक इमाम खान निवासी माझी गांव मोड गढवा ने माल को अक्षत इंटरप्राजेंज रमानुजगंज न भेजवा कर माल को अन्य जगह बेचवा दिया है । वाहन मालिक से संपर्क करने पर बताया कि गाडी का किस्ती नहीं पटाया था । इस कारण माल को बेंचकर किस्ती पटाया हूं । थाना कोतरारोड़ में वाहन चालक एवं वाहन स्वामी के विरूद्ध अप.क्र. 317/2021 धारा 407, 34 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here