चरित्र शंका करता था मारपीट, फिर गला दबाकर कर दी पत्नी की हत्या, सारंगढ़ थाना क्षेत्र की घटना 

रायगढ़। शनिवार की सुबह थाना सारंगढ में ग्राम होलधरपाली में रहने वाले गंगाराम नारंग पिता छुनकु राम उम्र 40 साल द्वारा उसकी बहन नोनी बाई लहरे उम्र करीब 35 साल की उसके बहन दामाद पप्पू लहरे पिता छलिया लहरे उम्र 40 साल निवासी झगरीनडीह थाना बसना जिला महासमुंद के द्वारा गला दबाकर हत्या किये जाने की सूचना दिया ।

सूचना पर थाना सारंगढ़ से उप निरीक्षक झामलाल मार्को एवं स्टाफ मौके पर गये, सूचनाकर्ता गंगाराम नारंग ने बताया कि बहन नोनी बाई, बहन दामाद पप्पू लहरे एवं भांचा करन लहरे अपने गांव झगरीनडीह से ग्राम होलधरपाली में आकर अलग मकान बनाकर रह रहे थे । दोनों पति-पत्नी मजदूरी एवं खेती का काम करते थे। 08 दिन पहले नोनीबाई को पप्पू लहरे चरित्र शंका कर मारपीट करने पर गंगाराम के घर आकर बच्चों के साथ रह रही थी । शुक्रवार को पप्पू लहरे, नोनीबाई और अपने बच्चों को लेकर अपने घर ले गया । आज दिनांक 18.07.2020 के सुबह 05:00 बजे नोनीबाई का लड़का अपने मामा गंगाराम को आकर बताया कि मां नहीं उठ रही है । तब गंगाराम उसके घर जाकर देखा तो नोनीबाई खाट में पड़ी थी, हिला डुलाकर देखा नहीं उठी । नोनीबाई की सांसे नहीं चल रही थी , गला में हाथ से दबाने का निशान दिखाई दे रहा था तथा खाट के नीचे एक लकड़ी का डण्डा पड़ा हुआ था । घटना के बाद से पप्पू लहरे फरार है, थाना सारंगढ़ में आरोपी पप्पू लहरे के विरूद्ध अप.क्र. 481/2020 धारा 302 IPC पंजीबद्ध किया गया है । आरोपी की पतासाजी की जा रही है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here