17 सचिव स्तर के अफसरों के प्रभार बदले, आलोक शुक्ला को स्कूल शिक्षा, सिद्धार्थ परदेशी को PWD की जिम्मेदारी मिली, प्रसन्ना को मिली नयी पोस्टिंग

वहीं गौरव द्विवेदी को स्कूल शिक्षा और माशिम चेयरमैन से पद से मुक्त करते हुए आबकारी और वाणिज्य का चार्ज दिया गया है। उनके अन्य विभाग यथावत रहेंगे। वहीं सिद्धार्थ परदेशी को बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है। उन्हें पीड्ल्यूडी के साथ-साथ रोड विकास निगम का एमडी बनाया गया है।

देखिये पूरी सूची –


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here