वहीं गौरव द्विवेदी को स्कूल शिक्षा और माशिम चेयरमैन से पद से मुक्त करते हुए आबकारी और वाणिज्य का चार्ज दिया गया है। उनके अन्य विभाग यथावत रहेंगे। वहीं सिद्धार्थ परदेशी को बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है। उन्हें पीड्ल्यूडी के साथ-साथ रोड विकास निगम का एमडी बनाया गया है।
देखिये पूरी सूची –