रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है. दो मार्च से परीक्षाएं शुरु हो रही है. 12 वीं बोर्ड की परीक्षा 2 से 31 मार्च तक और 10वीं बोर्ड की परीक्षा 3 मार्च से 26 मार्च तक आयोजित है.
माशिमं सचिव वी के गोयल ने बताया कि हर साल पेपर एक मार्च से स्टार्ट होता है, लेकिन इस बार एक मार्च को रविवार होने के कारण दो मार्च से परीक्षा प्रारम्भ होगा. माध्यमिक शिक्षा मंडल अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली है और अन्य गोपनीय कामों में जुट गई है.