रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी करने का ऐलान कर दिया है. माशिमं ने बताया कि परीक्षा परिणाम 25 जुलाई को घोषित किया जाएगा. दोपहर करीब 12 बजे रिजल्ट जारी होगा. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी किए जाएंगे. परीक्षार्थी www. cgbse.nic.in तथा http///results.cg.nic.in पर देख सकते हैं.बता दें कि इस बार ओपन बुक पैटर्न पर 12वीं बोर्ड की परीक्षा आयोजित की गई थी.