छत्तीसगढ़ में फिर से आज कोविड-19 के सर्वाधिक 255 नए मामले सामने आए, एक BSF जवान की मौत, रायपुर से आज भी 114 नये मरीज मिले

रायपुर. छत्तीसगढ़ में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमित 255 नए लोगों की पहचान की गई है, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 6 हजार का आंकड़ा पार कर गई। इस बीच गुरुवार को एक और संक्रमित की मौत हो गई, जिससे वायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग ये मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को 255 नए मरीजों के मिलने से राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6254 हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 147 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। राज्य में अब तक 4377 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 70.2 प्रतिशत है।

छत्तीसगढ़ में अब तक 268285 नमूनों की जांच की गई है, जिसमें पिछले 24 घंटे के दौरान 6 हजार नमूनों की जांच हुई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान एक कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कुल 30 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

रिपोर्ट के मुताबिक आज मिले संक्रमितों में सर्वाधिक 114 केस रायपुर से सामने आए हैं। खबरों के अनुसार रात तक रायपुर में संक्रमितों की संख्या और बढ़ने की संभावना है। इसके बाद कबीरधाम से 34, कांकेर से 20, राजनांदगांव से 17, मुंगेली से 16, जांजगीर चांपा से 12, बस्तर से 10, बिलासपुर से 6, दुर्ग से 5, नारायणपुर, गरियाबंद से चार-चार, कोरिया से तीन, जसपुर से दो, बालोद, धमतरी, बलौदा बाजार, महासमुंद, सरगुजा, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, बीजापुर से एक-एक मरीज मिले हैं।

 

वहीं 28 वर्षीय भिलाई के बीएसएफ (BSF) जवान ने जो पूर्व से ही निमोनिया और रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस से ग्रसित अंबेडकर हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक जो 6254 मामले सामने आए हैं, उनमें सबसे अधिक रायपुर जिले में 1516 मामले हैं। इसके अलावा बिलासपुर में 478, राजनांदगांव में 472, जांजगीर चांपा में 390, दुर्ग में 365, कोरबा में 364, बलौदा बाजार में 312, जशपुर में 214 मामले हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here