छत्तीसगढ़ हेल्थ यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं स्थगित, 19 मई से होनी थी शुरू; नीट के बाद डिग्री में बदली मेडिकल सीट, प्रवेश पर अंतिम निर्णय हाईकोट का

पं. दीनदयाल उपाध्याय मेमोरियल हेल्थ साइंस एंड आयुष यूनिवर्सिटी की ओर से जारी किया गया निर्देश, स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक सिंह ने दी जानकारी, लॉकडाउन बढ़ने के कारण लिया गया फैसला

रायपुर/बिलासपुर. छत्तीसगढ़ हेल्थ यूनिवर्सिटी (पं. दीनदयाल उपाध्याय मेमोरियल हेल्थ साइंस एंड आयुष यूनिवर्सिटी) के मेडिकल छात्रों की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। इन परीक्षाओं की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ने के कारण यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से यह निर्णय लिया गया है। यूनिवर्सिटी की एमडी व एमबीबीएस सहित कुछ अन्य परीक्षाएं 19 मई से शुरू होनी थीं। इसको लेकर स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक सिंह ने जानकारी दी है।

पं. दीनदयाल उपाध्याय मेमोरियल हेल्थ साइंस एंड आयुष यूनिवर्सिटी की ओर से एमडी/एमएस मेडिकल व मेडिकल डिप्लोमा व एमडी/एमएस आयुर्वेद की 19 मई, एमडीएस प्रथम व अंतिम वर्ष की 8 जून, एमएससी मेडिकल बायोटेक्नोलॉजी प्रीवियस व फाइनल ईयर की 23 मई और एमबीबीएस सेकेंड प्रोफेशनल की 15 जून को परीक्षा तिथि तय की गई थी। इसको लेकर स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक सिंह कहा, हमारे कुछ मेडिकल छात्र जो राज्यों के बाहर अटके हुए हैं, वे परीक्षा की तारीखों को लेकर चिंतित थे।

Niharika Barik Singh@Niharikaspeaks

Some of our medical students who are stuck outside the states were worried about examination dates. The university has taken care of your concerns and put off the examinations for the time being.

Twitter पर छबि देखें
29 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

नीट परीक्षा के बाद मेडिकल की डिप्लोमा सीटें डिग्री में बदली

बिलासपुर हाईकोर्ट ने नीट परीक्षा के बाद मेडिकल की डिप्लोमा सीट को डिग्री में बदले जाने के कारण प्रवेश बाधित कर दिया है। कोर्ट ने अंतरिम आदेश देते हुए कहा कि प्रवेश पर अंतिम निर्णय ही लागू होगा। इसको लेकर सूरजपुर में पदस्थ डॉ. आदित्य राजवाड़े ने अधिवक्ता प्रफुल्ल एन. भारत व आकाश पांडेय के माध्यम से याचिका दायर की थी। याचिका में कहा गया, मेडिकल की डिप्लोमा में कुछ सीटें सरकारी डॉक्टरों के लिए रिजर्व रहती है। इन सीटों को डिग्री में बदल दिया गया है। यह भी नीट परीक्षा होने के बाद बदला गया। चुनौती दी गई कि परीक्षा होने के बाद सीट नहीं बदल सकते। मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन व जस्टिस पीपी साहू की बेंच में हुई


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here