करमा नृत्य में लैलूंगा के नृत्य दल ने किया प्रथम स्थान प्राप्त, सुआ नृत्य में सारंगढ़ के नृत्य दल ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान, डंडा नृत्य में पुसौर के कलाकारों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया
रायगढ़, 14 जनवरी2020/ स्वामी विवेकानंद की स्मृति में 12 से 14 जनवरी तक रायपुर के साइंस कालेज मैदान में आयोजित ‘छत्तीसगढ़ युवा उत्सव ‘ में रायगढ़ जिले के प्रतिभागी कलाकार एवं खिलाडिय़ों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी। जिसमें रायगढ़ जिले के प्रतिभागियों ने पदक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। जिनमें करमा नृत्य में लैलूंगा ने प्रथम स्थान एवं सुआ नृत्य में सारंगढ़ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं डंडा नृत्य में पुसौर के कलाकारों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह भौंरा में महिला वर्ग में रायगढ़ विकासखण्ड से विनीता पाड़ी तृतीय स्थान पर रही। बांसुरी वादन में रायगढ़ के विवेक देवांगन एवं सारंगढ़ के हरेकृष्ण तिवारी-तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह मृदंगम में पुसौर के सनकूराम गढ़रिया-प्रथम, कत्थक में पुसौर की रजनी वर्मा-तृतीय, क्विज में पुसौर के अभिषेक सतपथी एवं जितेन्द्र प्रधान-द्वितीय, एकांकी में रायगढ़ विकासखण्ड- द्वितीय पर स्थान पर रहे।
करमा नृत्य में लैलूंगा से अलिशा पन्ना, ज्योति खेस, ममता कुजूर, विनिका लकरा, स्मिता केरकेट्टा, सुषमा एक्का, अमिता टोप्पो, मैक्जिमा तिर्की, सुशीला पन्ना, दिव प्रतिमा केरकेट्टा, अलफा एक्का, अर्चिता एक्का, निमंति टोप्पो, सुचिता टोप्पो, करिश्मा टोप्पो, अमिता तिग्गा, इलियाजर एक्का, सुरज पन्ना, अनिमेश एक्का, प्रधान टोप्पो तथा मैनेजर दीपक कुजूर एवं अंजन्ना टोप्पो शामिल थे।
डंडा नृत्य में विकासखण्ड पुसौर से अयोध्या, नेहरू लाल, शशिभूषण, क्षीरसागर, गौरीशंकर, बलराम, घनश्याम, रोहित, दुर्योधन, देवेन्द्र, विरेन्द्र, तपेश्वर, महेन्द्र कुमार, गजेन्द्र कुमार, जगन्नाथ, गणेशराम, रंगबल्लवि, त्रिपाल बरेठ, टीकाराम मैत्री एवं मैनेजर सेठ कुमार एवं लोकेश साव शामिल थे।
सुआ नृत्य में सारंगढ़ से एकता जांगड़े, दुगेश्वरी दास, प्रियंका, नंदिनी बरेठ, जागृति, मुस्कान चौहान, अनिता साहू, चंद्रमुखी जायसवाल, लुकेश्वरी जायसवाल, पायल, दुर्गा साहू, पल्लवी, सीमा निषाद, रजनी चौहान, भानुप्रिया, पायल चौहान, संतोषी बरेठ, अरपा जोल्हे, नोमिता, प्रिती कुमारी, शारदा मेहर एवं मैनेजर ज्योति तिवारी शामिल थी।
एकांकी नाटक में रायगढ़ से गौरव मोरकर, प्रेरणा देवांगन, मोहिनी सिदार, लक्ष्मीश्वरी सिंह दाउ, अभिनव शांतनू पटेल, पोस्नेश्वरी सिंह दाउ, नरेश यादव, चिंरजीव देवांगन, संजय जायसवाल, जितेन्द्र देवांगन, रविकर पटेल, भीमराव मोरकर एवं मैनेजर में करिश्मा साव शामिल थे।