राज्य स्तरीय पुरस्कार एवं सम्मान के लिये जिले से तीन व्यक्ति चयनित
रायगढ़, 1 नवम्बर 2020/ छत्तीसगढ़ राज्य के 21 वें स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के विकास के लिये कई योजनाओं का वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया। राजधानी रायपुर में आयोजित राज्य स्थापना दिवस के मुख्य समारोह में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से रायगढ़ के कलेक्टोरेट स्थित सभाकक्ष से जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, कलेक्टर श्री भीम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह, सी.ई.ओ. जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी तथा अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी सहित अन्य अधिकारी इस आयोजन में सम्मिलित हुये। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत तीसरी किश्त की राशि किसानों के बैंक खाते में अंतरित की गई, इसी प्रकार सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिये प्रत्येक जिले में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तथा मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेश वासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुये प्रदेश में खुशहाली की कामना की।
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिये वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेशवासियों के हित में विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ किया गया है। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति समृद्ध होगी तथा युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और अंग्रेजी माध्यम के स्कूल प्रारंभ होने से छात्रों का भविष्य उज्जवल होगा तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में राज्य के छात्र सफलता प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय सम्मान और पुरस्कारों के लिये रायगढ़ जिले से तीन व्यक्तियों का चयन होना जिले के लिये गौरवान्वित होने का विषय है। उल्लेखनीय है कि राज्य स्थापना दिवस पर प्रदान किये जाने वाले राज्य स्तरीय सम्मान और पुरस्कार के लिये कल रायगढ़ जिले के तीन व्यक्तियों का चयन किया गया, जिनमें मछली पालन के क्षेत्र में श्रीमती बिलासाबाई केंवटिन मत्स्य विकास पुरस्कार रायगढ़ जिले के श्री गौरव सलूजा, श्रम के क्षेत्र में महाराजा रामानुज प्रताप सिंह देव सम्मान संयुक्त रूप से अंबूजा सीमेंट लिमिटेड भाटापारा यूनिट और रायगढ़ के श्री हरीश मित्तल तथा बुनकरों को दिया जाने वाला बिसाहू दास महंत पुरस्कार वर्ष 2017-18 के लिये संयुक्त रूप से श्री राजेश देवांगन और जांजगीर-चाम्पा के श्री विरेन्द्र देवांगन का चयन किया गया है। कलेक्टर श्री सिंह पुरस्कार और सम्मान के लिये चयनित तीनों व्यक्तियों को बधाई एवं शुभकामनायें व्यक्त करते हुये सफलता की कामना व्यक्त की।