मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले- मरवाही कांग्रेस का गढ़ रहा है, हम उपचुनाव को गंभीरता से ले रहे हैं

बिलासपुर प्रवास के दौरान पत्रकारों से बात-चीत में दिया बयान

प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर के हालात पर जताई संतुष्टि

बिलासपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को बिलासपुर पहुंचे। यहां क्षेत्र के विधायक शैलेष पांडे और कुछ अधिकारियों से मुलाकत की। इसके बाद पत्रकारों से हुई बात-चीत में उन्होंने मरवाही उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया। जब उनसे पूछा गया कि मरवाही जोगी का गढ़ रहा है, अब अमित जोगी वहां से चुनाव लड़ेंगे, क्या तैयारियां हैं। जवाब में भूपेश बघेल ने कहा- मरवाही कांग्रेस का गढ़ रहा है, ऐसे लोगों के कारण हमें सत्ता से 15 साल वंचित रहना पड़ा। मरवाही का चुनाव हमारे लिए महत्वपूर्ण है, इसे गंभीरता से ले रहे हैं।

एक दिन पहले मुंगेली दौरे के दौरान जनता कांग्रेस के नेता व विधायक धरमजीत सिंह ने अमित जोगी को मरवाही से जनता कांग्रेस का प्रत्याशी बताया था। अमित जोगी के पिता अजीत जोगी के निधन के बाद मरवाही की विधानसभा सीट खाली है इसी पर उपचुनाव कराया जाना है। अजीत जोगी कई सालों से इसी इलाके से चुनाव लड़ते व जीतते रहे हैं। अमित जोगी ने शनिवार को मरवाही को लेकर कहा था कि पिता के जाने के बाद अगर वो किसी के कंधे पर सिर रखकर रो सकते हैं तो वो मरवाही के लोग हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here