रायपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय में दी गई जानकारी , केंद्रिय मंत्रियों से भी मिलेगा राज्य के मंत्रियों का प्रतिनिधि मंडल
रायपुर. धान की सियासत अब दिल्ली कूच कर रही है। गुरुवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे। राष्ट्रपति से यह मांग की जाएगी कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ से सेंट्रल पूल के लिए चावल ले। राज्य की मंत्रिमंडलीय समिति राष्ट्रपति के अलावा केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से भी मुलाकात करेगी। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री से भी मुलाकात का समय मांगा गया था, लेकिन उनके बाहर होने का हवाला देकर समय नहीं दिया गया। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मिलने का समय न देकर छत्तीसगढ़ के किसानों और अनाज का अपमान किया है।
यह मंत्री होंगे सीएम के साथ
मुख्यमंत्री के साथ राज्य के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और कृषि मंत्री रविंद्र चौबे भी राष्ट्रपति से मिलेंगे। छत्तीसगढ़ सरकार ने 25 सौ स्र्पये क्विंटल की दर से 85 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा है और केंद्र सरकार ने केवल 38 लाख मीट्रिक टन धान पर 1815 स्र्पये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य देने की बात कही है। इसकी जानकारी राष्ट्रपति को दी जाएगी। सीएम ने कहा कि बीजेपी झूठ बोलने वाली पार्टी है। राजनीति करने के लिए हमेशा झूठ का ही सहारा लेती है।
दिल्ली में राष्ट्रपति से होने वाली यह मुलाकात शाम 5 बजे के आस-पास होगी। बुधवार को हुई बैठक में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर अहम निर्णय लिए गए। 2014 की तर्ज पर ही 2019 में भी प्रत्याशी तय करने को लेकर कांग्रेस संगठन में सहमति बनी। इसके तहत वार्ड स्तर पर कमेटी बना कर प्रत्याशी चयन करने की कवायद की जाएगी। देर रात कांग्रेस ने इसे लेकर प्रभारियों की सूची भी जारी कर दी।