रायगढ़, 23 अक्टूबर 2019/ मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का लाभ आम लोगों को सार्थक रुप से मिल रहा है। सारंगढ़ विकास खण्ड के ग्राम छोटी गंतुली और घोटाला बड़े में गत दिवस प्रत्येक सप्ताह लगने वाले हाट बाजार में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। ग्रामीणों ने शासन की योजना की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित ही छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं में शामिल हैं। इससे हाट-बाजार करने आने वाले हजारों लोग लाभान्वित हो रहे और नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठा रहे हैं। शिविर में आसान तरीके से बीमारियों का जांच, मरीजों को नि:शुल्क दवाई वितरण किया जा रहा है और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया जा रहा है।