रायगढ़, 23 मई2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के वर्चुअल कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा मंडल की वर्ष 2019 एवं वर्ष 2020 की 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले 159 मेधावी छात्र-छात्राओं एवं विशेष पिछड़ी जनजाति के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने सभी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं सहित उनके पालकों और शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी। स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 1.50 लाख रूपए की राशि दी जाती है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रतिभा सम्मान समारोह का यह पल अत्यंत गौरवशाली है। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही जीवन लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। इससे जीवन को सकारात्मक दिशा मिलती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सब देश और प्रदेश के भविष्य हैं। उन्होंने प्रतिभावान विद्यार्थियों से ज्ञान-विज्ञान, कला, संस्कृति, प्रशासन सहित सभी क्षेत्रों में विकास के नए आयाम स्थापित करने का आव्हान किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान सभी विद्यार्थियों से एक-एक कर उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि और उनके जीवन लक्ष्य के बारे में भी जानकारी ली।
रायगढ़ से इस कार्यक्रम में कलेक्टर श्री भीम सिंह, सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी.आदित्य, डीएमसी श्री रमेश देवांगन की गरिमामयी उपस्थिति में मेधावी छात्र-छात्राओं को कलेक्टर श्री सिंह ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों से चर्चा की और उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित होने पर बधाई दी। कलेक्टर ने कहा कि प्रावीण्य सूची में स्थान बनाना बड़े गौरव का विषय है। आगे भी खूब मन लगाकर पढ़ाई करें और सफलता की नयी उचाइयां छूते रहें।
सीएम से क्या कहा जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं ने
वर्ष 2020 में कक्षा 12 वीं में प्रथम आए मेधावी छात्र श्री कमलेश्वर प्रधान तथा वर्ष 2019 में कक्षा दसवीं में प्रथम आई कुमारी निशा पटेल से मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से चर्चा की। चर्चा के दौरान मेधावी छात्र कमलेश्वर प्रधान ने सीएम से कहा कि वह आगे चलकर आईएएस बनना चाहता है। वहीं कुमारी निशा ने कहा कि वह डॉक्टर बनना चाहती है। जिस पर सीएम ने बच्चों को उनके लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए शुभकामनाएं दी।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं से बातचीत की। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल ने जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं से जीवन में उनके लक्ष्य व सपनो के विषय में जानकारी लेते हुएए उन्हें और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया एवं सभी छात्र- छात्राओं को उनकी मेहनत और सफलता के लिए बधाइयाँ दी। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सभी मेधावी छात्र छात्राओं को अपने परिवार व आस-पड़ोस के अन्य छात्र-छात्राओं को भी और अधिक मेहनत कर शिक्षा के क्षेत्र में लगातार आगे बढऩे के लिए प्रेरित करने को कहा।
इन छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान
आज जिले के जिन मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया उनमें कक्षा दसवीं से कुमारी निशा पटेल अभिनव विद्या मंदिर पुसौर रायगढ़ (स्वर्ण पदक), रानी भगत जिंदल आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरोड़ीमल नगर रायगढ़, अदिति प्रधान अभिनव विद्या मंदिर स्कूल पुसौर रायगढ़, युगल किशोर नायक आदर्श ग्राम्य भारती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमगांव रायगढ़, जिंदल आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरोड़ीमल नगर रायगढ़ से श्री राज सिंह एवं कुमारी भावना पटेल, सुशील कुमार पटेल सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरमकेला रायगढ़, रामसिंह बिरहोर (बिरहोर विशिष्ट पिछड़ी जनजाति)व वर्ष 2019 कक्षा बारहवीं से श्री सुंदरलाल प्रधान आदर्श ग्राम्य भारती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुसौर रायगढ़, कुमारी बिंदिया चौधरी मोना मॉडर्न उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरमकेला (स्वर्ण पदक), सीमा प्रधान शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरिया, नरेश चौहान अभिनव विद्या मंदिर पुसौर तथा वर्ष 2020 कक्षा दसवीं से महेश गुप्ता अभिनव विद्या मंदिर पुसौर, कुमारी कुंती साव शासकीय हाई स्कूल बड़े हरदी, जिंदल आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरोड़ीमल नगर रायगढ़ से कुमारी पीयू माइती एवं मानस रंजन हाइबुरु, कुमारी उमेश्वरी पटेल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवापारा टेण्डा, कुमारी खुशी पाण्डेय जिंदल आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरोड़ीमल नगर, श्री शुभम साहू सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तमनार, कुमारी आरती बिरहोर (विशेष पिछड़ी जनजाति), शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खडग़ांव रायगढ़ तथा वर्ष 2020 कक्षा बारहवीं से श्री कमलेश्वर प्रधान आदर्श ग्राम्य भारती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुसौर, मुख्य सूची विज्ञान संकाय में (स्वर्ण पदक)एवं श्री विनोद पटेल मोना मॉडर्न उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरमकेला (स्वर्ण पदक) से सम्मानित किए गए।