रायपुर, 08 नवम्बर 2020. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पूर्व गृहमंत्री शहीद श्री नंदकुमार पटेल की आज जयंती के अवसर पर यहां अपने निवास कार्यालय में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्री नंदकुमार पटेल को याद करते हुए कहा कि श्री पटेल जमीन से जुड़े जननेता थे। वे छत्तीसगढ़ को विकास की ऊंचाईयों तक ले जाने का सपना देखा करते थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री राजेश तिवारी और दुर्ग जिले के पाटन तहसील साहू संघ के अध्यक्ष श्री अश्वनी साहू भी उपस्थित थे।