छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने दूरसंचार के माध्यम से शहर के लोकप्रिय
विधायक प्रकाश शक्राजीत नायक से आज रायगढ़ विधानसभा की चिकित्सा,सुरक्षा व्यवस्था व खाद्यान्न
आपूर्ति के विषयों पर चर्चा करते हुवे शहर के मौजूदा हालातों के विषय मे जानकारी ली।
चर्चा के दरमियान उन्होंने विधायक महोदय से संवाद करते हुवे पुलिस प्रशासन की व्यवस्था के विषय मे पूछा,
साथ ही उन्होंने चिकित्सा व्यवस्था के विषय मे बेहद गम्भीरता चर्चा करते हुवे कोरोना सन्दिग्ध मरीजो के जांच व
मेडिकल कालेज में उनके लिये की जाने वाली व्यवस्थाओं के विषय मे विस्तार से पूछा,साथ ही माननीय मुख्यमंत्री
जी ने शासकीय राशन के वितरण व आपूर्ति व हितग्रहियों को लाभ मिलने व दैनिक दिवस में सब्जी विक्रेताओं के
विषय मे विधायक महोदय से चर्चा की।
विधायक महोदय ने माननीय मुख्यमंत्री जी से चर्चा के दौरान पुलिसकर्मियों व अधिकारियों की सजगतापूर्वक चौंक
चौराहों पर डिवटी व पेट्रोलिंग के विषय मे बताते हुवे,चिकित्सा व्यवस्था व मेडिकल कालेज में कोरोना सन्दिग्ध
मरीजों के ब्लड सेम्पलिंग से लेकर मरीजों को आइसुलेशन में रखने के विषय मे जानकारी दी,शासकीय राशन की
दुकानों में हितग्रहियों को दो माह निशुल्क मिलने वाले राशन वितरण को लेकर विधायक महोदय ने आभार प्रकट
करते हुवे कहा कि निशुल्क राशन वितरण से हितग्रहियों को राहत मिली है,वही जनजागरूकता के उद्देश्य से
शासकीय राशन दुकानों में शोशल डिस्टेंस बनाकर व मास्क लगाकर हितग्रहियों को राशन वितरण करने दिये गये
दिशानिर्देश के विषय मे भी माननीय मुख्यमंत्री जी को विधायक महोदय ने अवगत कराया,
दैनिक साग सब्जी व आवश्यक वस्तुओं को निर्धारित जगहों व नगरनिगम के निर्देशानुसार लगने के विषय मे भी
जानकारी दी।
मुख्यमंत्री महोदय ने बातों के दरमियान रायगढ़ शहर में कोई भी मरीज कोरोना पॉजिटिव नही पाये जाने व चाक
चौबन्ध व्यवस्था के लिये विधायक महोदय व सभी सम्बंधित विभागों के साथ शहर वासियों को व्यवस्था बनाये
रखने पर शाबासी दी है।
अंत मे विधायक जी ने मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद भी दिया जो देश मे सभी राज्यों से सबसे कम छत्तीसगढ़ में कोरोना
के मरीज मिले जो दिनों दिन स्वस्थ्य भी हो रहे है