रायगढ़,9 अक्टूबर2021, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल बीते 8 अक्टूबर को कृषि महाविद्यालय अनुसंधान केन्द्र रायगढ़ के नवनिर्मित महाविद्यालय भवन, बालक छात्रावास भवन, कन्या छात्रावास भवन एवं नवनिर्मित ई-क्लास रूम का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस मौके पर कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे में उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस अवसर पर अखिल भारतीय समन्वित मसाला अनुसंधान परियोजना रायगढ़ द्वारा विकसित नवीन करायत मसाला फसल के किस्म छत्तीसगढ़ करायत-1 को प्रसारित किया।
इस दौरान विधायक रायगढ़ श्री प्रकाश नायक, मुख्यमंत्री के कृषि सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा, डॉ.ए.के.सिंह उप महानिदेशक प्रसार भा.कृ.अ.प.नई दिल्ली, डॉ.कमलप्रीत सिंह कृषि उत्पादन आयुक्त, छ.ग.शासन एवं कुलपति डॉ.एस.के.पाटिल, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर, श्री जी.के.निर्माम कुलसचिव, मोहन कोमरे अधीक्षक भौतिक संयंत्र एवं डॉ.ए.के.सिंह अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र रायगढ़ एवं कृषि विज्ञान केन्द्र रायगढ़ के वरिष्ठ वैज्ञानिक एव प्रमुख इंजी.आर.के.स्वर्णकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय अनुसंधान केन्द्र रायगढ़ के सभी वैज्ञानिक, कर्मचारी एवं कृषि छात्रों ने भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।