रायगढ़। कुछ दिन पूर्व तमनार क्षेत्र में खड़ी ट्रेलर वाहनों से डीजल, बैटरी चोरी करने वालों पर कार्यवाही के बाद भूपदेवपुर पुलिस द्वारा भी बैटरी चोरी के मामले में युवक तथा उसके साथी अपचारी बालक को गिरफ्तार किया गया है ।
जानकारी के अनुसार थाना भूपदेवपुर में दिनांक 27/09/20 को रिपोर्टकर्ता ओम सिंह पिता भजुराम एवं प्रदीप सिंह पिता राजेन्द्र सिंह सा0 जगतपुर रायगढ द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22-23/09/20 के दरम्यानी रात तथा 26-27/09/20 के दरम्यानी रात ग्राम नहरपाली प्रदीप पेट्रोल पंप के पास खडी ट्रेलर क्र. CG 15 CX 0937 एवं हाईवा वाहन क्र. CG 13 LA 4079 में लगे 02 -02 नग बैटरी 12 -12 वोल्ट का अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर लिया गया है, रिपोर्ट पर अपराध क्र. 147/20 एवं 148/20 धारा 379 IPC पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिये थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक उत्तम साहू द्वारा थाने के ASI डी0पी0 चौहान, आरक्षक मुरली मनोहर पटेल, जक्शन बघेल को माल मुल्जिम के शीघ्र पतासाजी के निर्देशित किये । पतासाजी दौरान भूपदेवपुर स्टाफ द्वारा संदेही प्रेमशंकर साहू एवं अपचारी बालक को बारीकी से पूछताछ करने पर दोनों अपने साथी बलराम वासुदेव ग्राम सेंद्रीपाली के साथ मिलकर प्रदीप पेट्रोल पंप के पास खडी ट्रेलर एवं हाइवा वाहन से बैटरी चोरी करना स्वीकार किये । इनके मेमोरण्डम, निशांदेही पर चोरी की मशरूका 03 नग बैटरी 12 -12 वोल्ट का BOSS, TATA GREEN, LIV FAST कंपनी का जुमला कीमती 20,400 रूपये को जप्त किया गया है । आरोपी 1. प्रेमशंकर ऊर्फ नुंदरू पिता भगवानो साहू उम्र 30 वर्ष सा0 सेंद्रीपाली थाना खरसिया 2. एक अपचारी बालक को दिनांक 28/09/2020 को सक्षम न्यायालय में पेश किया गया । प्रकरण में एक आरोपी बलराम वासुदेव ग्राम सेंद्रीपाली फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है ।