रायगढ़। आज शहर के वार्ड नंबर 14 में मितानिन व स्वच्छता दूत का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रकाश नायक ने कहा कि आज वर्तमान कोरोना काल में मितानिन किसी भगवान से कम नहीं है। संक्रमण के खतरे के बीच भी वे जिसतरह से अपनी सेवाएं दे रहीं हैं वह काबिले तारीफ है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर श्रीमती जानकी अमृत काटजू ने कहा कि मितानिन व स्वच्छता दूत का सम्मान कर आज उन्हें गर्व महसूस हो रहा है क्योंकि स्वस्थ रायगढ़ व स्वच्छ रायगढ़ की परिकल्पना इन्हीं के बदौलत साकार हो सकती है। इस अवसर पर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला, शहर अध्यक्ष शाखा यादव भी मौजूद थे। इस दौरान पार्षद श्रीमती अनुपमा शाखा यादव ने वार्ड की मितानिन, एमटी, स्वच्छता दूत सुरेश बहिदार 85 साल, महिला उत्थान पर काम कर रही नीलू यादव आदि का सम्मान किया। इस अवसर पर दीपक पांडेय, अशरफ खान, कमल पटेल, विकास ठेठवार,बिज्जू ठाकुर,वसीम खान, सन्तोष यादव, रियाज खान, दुर्गेश शर्मा, श्याम साहू, गोपाल यादव, बुनु पंडा, सूरज उपाध्याय, राजेन्द्र पांडेय, गुड्डा चौरसिया, बंटी श्रीवास, नरेश अग्रवाल, सोमेश डनसेना, माना यादव, अमृत, सोनू चौहान, शारदा गहलोत आदि उपस्थित थे।