कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम में 38 संकुलों से आए बच्चों ने दिखाई अपनी रचनात्मक प्रतिभा, महापौर श्रीमती जानकी काटजू ने बच्चों को किया पुरस्कृत, विकास खंड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम रायगढ़ ब्लाक में संपन्न

रायगढ़, 23 अक्टूबर2021/ कार्यालय कलेक्टर एवं मिशन संचालक राजीव गांधी शिक्षा मिशन रायगढ़ के दिशा निर्देश अनुसार विकास खंड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ व टीएलएम निर्माण व प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन आज रायगढ़ के शासकीय माध्यमिक शाला ललित रायगढ़ में किया गया। जिसमें विकासखंड रायगढ़ के विभिन्न 38 संकुलों से चयनित होनहार एवं प्रतिभावान बच्चों ने सहभागिता दर्ज कराते हुए अपनी प्रतिभा व हुनर दिखाया।

 


महापौर नगर निगम श्रीमती जानकी काटजू के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यादायिनी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन व सामूहिक राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस मौके पर बच्चों व शिक्षकों द्वारा कबाड़ से जुगाड़ करके बनाए गए विभिन्न मॉडल्स तैयार किए गए थे। महापौर श्रीमती जानकी काटजू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विकासखंड रायगढ़ के बच्चों द्वारा कबाड़ से जुगाड़ कर बनाए गई सामग्रियों एवं मॉडल्स व उनकी नैसर्गिक प्रतिभा से अचंभित व अभिभूत हूं। ये अच्छी बात है कि बच्चों में अपने घर तथा आसपास से कबाड़ से जुगाड़ कर सामग्री निर्माण की समझ विकसित हो रही है जो उनके भावी जीवन में बेहद उपयोगी सिद्ध होगी और कबाड़ से जुगाड़ कर बनाए गए सामानों से आसपास का पर्यावरण भी शुद्ध तथा संतुलित रहेगा। बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को भी इस ओर प्रेरित होना होगा, जिससे उनके बच्चों में करके सीखने की प्रवृत्ति का विकास के साथ-साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण भी बढ़ेगा। इस मौके पर महापौर नगर निगम श्रीमती जानकी काटजू ने कार्यक्रम में प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह प्रदाय कर सम्मानित किया।
विकास खंड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम में प्राथमिक खंड से संकुल केंद्र तारापुर से छात्र नारायण पटेल ने प्रथम स्थान, संकुल केंद्र कुसमुरा की छात्रा श्वेता ने द्वितीय स्थान, संकुल चांदमारी से छात्रा रूपा कश्यप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही माध्यमिक खंड से संकुल केंद्र कोतरा से छात्र खिलेश दास ने प्रथम स्थान तथा संकुल केंद्र उर्दना की छात्रा मोहिनी शर्मा ने द्वितीय स्थान एवं संकुल महापल्ली से छात्रा अमृता सॉ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी.आदित्य एवं जिला मिशन समन्वयक श्री आर.के.देवांगन के दिशा-निर्देश तथा विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक रायगढ़ श्री मनोज अग्रवाल के मार्गदर्शन में विकासखंड रायगढ़ के लगभग 38 संकुलों के बच्चों के समग्र विकास की अवधारणा को साकार करने के उद्देश्य लिए यह कार्यक्रम प्राथमिक व माध्यमिक खंड के बच्चों में करके सीखने की प्रवृत्ति तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण की अभिवर्धन में मील का पत्थर साबित हो रहा है। इसमें विभिन्न स्तरों पर बच्चों को अपनी प्रतिभा हुनर दिखाने का अवसर प्राप्त हो रहा है। टीएलएम के आकलन एवं मूल्यांकन हेतु विकास खंड शिक्षा अधिकारी रायगढ़ श्री सी.के.घृतलहरे, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री डी.पी.पटेल, बीआरसी श्री मनोज अग्रवाल, प्रधान पाठक श्री आशीष रंगारी, श्री चंद्र प्रकाश पंडा आदि की निर्णायक के रूप में उपस्थिति रही। विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन में एपीसी श्री भुनेश्वर पटेल, एपीसी श्री आलोक स्वर्णकार, सीएसी श्री राज कमल, श्री रामेश्वर प्रसाद चौहान, श्री राजेंद्र मेहर, श्री सुशील चौहान, श्री सौरभ पटेल का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन सीएसी तारापुर श्री राजकमल पटेल द्वारा किया गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here