रायगढ़ के सरकारी स्कूल के बच्चे अब घर बैठे टीवी पर लाइव पढ़ाई कर सकेंगे, कलेक्टर भीम सिंह के सुझाव पर हर्ष न्यूज़ के डायरेक्टर सुशील मित्तल की सराहनीय पहल, आशीष चौबे ने जताया आभार

रायगढ़। जिले में सरकारी स्कूल के बच्चे अब घर बैठे टीवी पर लाइव पढ़ाई कर सकेंगे । शहर में वर्चुअल क्लासरूम होंगे जहां अलग-अलग विषयों के शिक्षक पांचवीं से बारहवीं तक के स्टूडेंट्स को पढ़ाएंगे। कलेक्टर की पहल पर जिला शिक्षा विभाग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है । लोकल केबल 4 चैनल्स के माध्यम से वर्चुअल क्लासरूम की पढ़ाई घरों तक लाइव दिखाएगा ।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों में कारण इस बार 16 जून से स्कूल नहीं खुल सकेंगे। पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल से हजारों बच्चे पढ़ रहे हैं लेकिन स्टूडेंट्स की बड़ी संख्या ऐसी है जिनके पास या तो स्मार्टफोन, टैबलेट या कंप्यूटर नहीं हैं या फिर ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट की कनेक्टिविटी अच्छी नहीं है।

चक्रधर बालसदन हाईस्कूल में बना रहे हैं वर्चुअल क्लासरूम डीईओ मणींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि वर्चुअल क्लास चक्रधर बालसदन हाईस्कूल में स्थापित की जाएगी। 50 शिक्षकों का चयन किया गया है। सुबह 8 से 12 बजे तक पांचवीं से आठवीं और दोपहर 12.30 से 4.30 बजे तक नौवीं से बारहवीं तक स्टूडेंट्स की क्लास होगी । रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह और केबल ऑपरेटर सुशील मित्तल द्वारा स्कूली बच्चों के लिए किये जा रहे इस सराहनीय पहल के लिए युवा नेता आशीष चौबे ने उनके प्रति आभार व्‍यक्‍त किया है।


ज्यादा बच्चे पढ़ सकें इसलिए बनाया प्लान
कलेक्टर भीम सिंह ने बताया, लॉकडाउन की शुरुआत से ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है लेकिन कहीं-कहीं संसाधनों की कमी की बात सामने आई थी । इसे ध्यान में रखकर केबल टीवी के जरिए वर्चुअल क्लासरूम का लाइव प्रसारण कराया जाएगा। पांचवीं से बारहवीं तक के बच्चों के लिए अलग-अलग शेड्यूल में लाइव प्रसारण होगा । शहर के अलावा किरोड़ीमलनगर, कोड़ातराई, पुसौर, सरिया, बरमकेला के गांव में केबल टीवी के जरिए लाइव क्लासेज होंगी । अगले शुक्रवार तक लाइव क्लासेज शुरू हो जाएंगी । जिला शिक्षा अधिकारी से ब्लाक स्तर के अफसरों से बात कर लोगों तक जानकारी पहुंचवाएंगे ताकि इसका फायदा अधिक से अधिक स्टूडेंट्स उठा सकें ।

क्लासरूम की रिकॉर्डिंग का भी उपयोग कर सकेगा विभाग
केबल ऑपरेटर सुशील मित्तल कहते हैं कि कलेक्टर के सुझाव पर यह व्यवस्था की जा रही है। हमारे चार चैनल्स के जरिए तय शेड्यूल में वर्चुअल क्लासेज का लाइव प्रसारण घरों तक किया जाएगा । ऑडियो-विजुअल क्वालिटी अच्छी रखी जाएगी ताकि स्टूडेंट्स को इसका फायदा हो । वर्चुअल क्लास की रिकार्डिंग भी होगी जिसका इस्तेमाल शिक्षा विभाग जिले के दूसरे हिस्सों में भी कर सकेगा ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here