कबाड़ से जुगाड़ कर बनाए गए मॉडल्स व टीएलएम द्वारा बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा व हुनर, जिले के 348 स्कूलों में कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रायगढ़, 11 अक्टूबर2021/ राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देशानुसार विकासखंड स्तर पर आविष्कार अभियान के अंतर्गत कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम का संकुल स्तरीय आयोजन आज जिले के सभी 9 विकास खंडों के 348 स्कूलों में किया गया।

उक्त आयोजन हेतु जिले के सभी संकुल प्राचार्य, संकुल शैक्षिक समन्वयक, विकासखंड नोडल, संकुल रिसोर्स पर्सन की सहभागिता सुनिश्चित की गई थी। संकुल स्तरीय उक्त आयोजन में विद्यार्थियों द्वारा कबाड़ से जुगाड़ कर बनाए गए विभिन्न टीएलएम एवं मॉडल्स का प्रयोग व प्रदर्शन करते हुए उसके बारे में विस्तार से जानकारी बच्चों व शिक्षकों के माध्यम से साझा की गई। जिसमें बनाए गए मॉडल्स व टीएलएम की वीडियो तैयार कर संकुल के शिक्षकों व सीएससी द्वारा युटुब चैनल में अपलोड किया जा रहा है ताकि सामान्य जन भी बच्चों व शिक्षकों द्वारा कबाड़ से जुगाड़ द्वारा तैयार किए गए विभिन्न मॉडल स्वयं को आसानी से देख व समझ सकें।

चूंकि यह प्रतियोगिता बच्चों के करके सीखने की अभिव्यक्ति कौशल विकसित करने की है। अत: बच्चों द्वारा कबाड़ से जुगाड़ कर तैयार किए गए विभिन्न मॉडल्स व टीएलएम के विषय में सटीक शब्दों का प्रयोग करते हुए अभिव्यक्ति दी गई। संकुल स्तरीय इस आयोजन में प्रत्येक विद्यालय से कबाड़ से जुगाड़ कर बनाए गए 5 मॉडल्स व टीएलएम का प्रयोग व प्रदर्शन किया गया। बच्चों द्वारा कबाड़ से जुगाड़ कर तैयार किए गए विभिन्न मॉडल और टीएलएम उनके करके सीखने की अभिव्यक्ति कौशल विकसित करने की दिशा में कारगर साबित हो रहा है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here