रायगढ़। थाना पूंजीपथरा अन्तर्गत ग्राम सराईपाली में रहने वाला सुशील अग्रवाल पिता अमरेश अग्रवाल उम्र 32 साल किराना एवं जनरल स्टोर चलाता है । दिनांक 29.11.19 को सुशील अग्रवाल अपने पिकअप चालक राजेन्द्र निषाद को 90,000 रूपये नगद देकर रायगढ सामान लेने रायगढ विजय कोकोनट के यहां भेजा था । पिकअप चालक राजेन्द्र निषाद समान लेकर शाम करीब 6 बजे वापस आया और पिकअप को दरवाजा में खडी करके बिना कुछ बताए चला गया और वापस नही आया । तब सुशील अग्रवाल ने विजय कोकोनट से मोबाईल से पता किया जिसने बताया कि राजेन्द्र निषाद 65,000 रूपये का समान लिया था जिसे राजश्री का कूपन में 11 नग चांदी का सिक्का दिया हूं । तब सुशील अग्रवाल को जानकारी हुआ कि राजेन्द्र निषाद नगदी बचत 25,000 रू0 और 11 नग चांदी का सिक्का लेकर भाग गया है जिसे सुशील अग्रवाल अपने स्तर पर पता कर रहे थे । दिनांक 12.12.19 को सुशील अग्रवाल के मामा को जूटमिल के पास राजेन्द्र निषाद मिला जिसे लेकर सराईपाली आये । तब राजेन्द्र निषाद चांदी के सिक्कों को बेचकर मिले सभी रूपयों को जुआ में हार जाना बताया । सुशील अग्रवाल द्वारा दिनांक 12.12.19 को घटना के संबंध में थाना पूंजीपथरा में रिपोर्ट दर्ज कराने पर पिकअप चालक राजेन्द्र निषाद पिता संतराम निषाद उम्र 36 वर्ष सा. सराईपाली थाना – पूंजीपथरा के विरूद्ध अप.क्र. 237/19 धारा 406 भादंवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।
पूंजीपथरा पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बचत के 25,000 रूपये तथा चांदी के सिक्को को जूटमिल के बिन्धवासीनी जेवलर्स में बेचने पर मिले 1500 रूपयों को भी जुआ में हार जाना बताया । विवेचनाक्रम में चांदी के सिक्को के खरीददार बिन्धवासीनी जेवलर्स के दुधनाथ सोनी पिता अमरनाथ सोनी उम्र 36 वर्ष सा. हीरानगर मिठ्ठुमुड़ा चौकी – जूटमिल को हिरासत में लिया गया है जिससे 10 नग चांदी का सिक्का बरामद किया गया है । प्रकरण में धारा 411 भादवि विस्तारित कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेजा गया है ।