ताली थाली ढोल टासा-महंगाई के विरोध में कांग्रेसियो ने बजाया बाजा.. प्रथम चरण में ही कांग्रेसियों को मिला शहरवासियो का हस्ताक्षर समर्थन… सांकेतिक विरोध प्रदर्शन का मिला सफल प्रतिसाद 5 हजार लोगों ने किया हस्ताक्षर-ब्लॉक अध्यक्ष

रायगढ़। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार तथा जिला कंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला के मार्गदर्शन में नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विकास ठेठवार और मदन महंत द्वारा कांग्रेस के सैकड़ो पदाधिकारी एवम कार्यकर्ताओ ने बढती महंगाई एवं आसमान छूती पेट्रोल डीजल के कीमतों के विरोध में शहर के चौक चौराहे और पेट्रोल पंप में जाकर ताली थाली ढोल टासा बजाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमे आम नागरिकों का भी भरपूर सहयोग मिला।


6 जुलाई से 17 जुलाई तक चलने वाले अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी महंगाई के विरोध में चरणबद्ध राष्ट्रब्यापी आंदोलन अंतर्गत रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला के मार्गदर्शन में ब्लॉक स्तरीय हस्ताक्षर अभियान शहर के मुख्य चौक चौराहे गांधी चौक,सुभाष चौक,गद्दी चौक,हंडी चौक मेहता पेट्रोल पम्प,होते हुए सरकारी पेट्रोल पम्प में ताली थाली ढोल टासा बजाते हुए शहरवासियो को बढ़ती महंगाई,केंद्रीय उत्पाद शुल्क को कम किये जाने और पेट्रोल डीजल के दाम के विरोध के लिये हस्ताक्षर कराते हुए समापन किया जिसमे शहरवासियो ने प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए हस्ताक्षर कर सहयोग किया,12 दिवसीय विरोध कार्यक्रम के प्रथम चरण में जिला कांग्रेसियो के प्रदर्शन का जो प्रतिसाद मिला निश्चित ही आने वाले दिनों में एक सैलाब सामने आएगा जो केंद्र सरकार को निस्तनाबूत कर देगा, आज के कार्यक्रम में


पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपक पाण्डेय,प्रभारी महामंत्री शाखा यादव,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह,सेवादल ग्रामीण अध्यक्ष संतोष बोहिदार,अशरफ खान,राजेश नायक,दयाराम धुर्वे,विज्जु ठाकुर,वसीम खान,भरत तिवारी,विकास बोहिदार,संतोष कुमार चौहान,जयदेव मित्रा,शेख ताजीम,राजु बोहिदार,शारदा सिंह गहलोत,नंदलाल गोंड,मनोज साहू,रोहित महंत,आशीष इजारदार,संजय थवाईत,राजेश शुक्ला,सूरज उपाध्याय,शकील अहमद,गौरंग अधिकारी,राहुल सिंह,लक्ष्मण महिलाने,गणेश घोरे,अमृत काट्जू,अजय खत्री,अरुणा चौहान,कमर खान,सैय्यद अहमद,तरुण शर्मा,अनिता चौहान,बबलू सेहत,वारसुन निशा,श्रेयांश शर्मा,तिजलाल बरेठ,राकेश चौधरी,सायरा बानो,रिंकी पांडेय,अनुसूइय्या चौहान,लता खूंटे,अनिता चौहान,घोरेलाल बरेठ,इतवार सिंह,संजय सिंह,श्याम कुमार डे,रितेश शर्मा,मिंटू मसीह,सोनू पुरोहित,अशोक सोनी,राजकुमार मौर्य,फहद अली,राजकुमार मौर्य,सुजॉय रॉय,नरेश साहू,प्रकाश चौहान,गोपाल यादव,सिराज खान,संतोष यादव,गोपाल यादव,सुमित मिरी,घासीदास देवांगन,पिंटू यादव,सुनील गुप्ता,मनीष श्रीवास्तव,जातिराम यादव, एवं सैकड़ो के संख्या में कांग्रेसी शामिल रहे
उक्ताशय की जानकारी जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी वसीम खान ने दी।

ब्लॉक अध्यक्ष विकास ठेठवार एवं मदन महंत ने बताया कि प्रेदश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन एवम जिलाध्यक्ष अनिल शुक्ला के मार्गदर्शन में 6 जुलाई से 17 जुलाई तक मोदी सरकार में बढ़ते महंगाई के विरुद्ध चलने वाले प्रदर्शन कार्यक्रम में हस्ताक्षर अभियान,5 किलोमीटर की सायकल यात्रा,पैदल मार्च आदि सांकेतिक विरोधी कार्यक्रम किये जाने है उसी क्रम में आज शहर के चौक और पेट्रोल पम्पो में बाजे गाजे के साथ आम नागरिको से हस्ताक्षर कराकर प्रदर्शन किया गया,जिसमे लगभग 5000 लोगो ने स्वेच्छा से हस्ताक्षर किये।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here