रायगढ़। कलेक्टर श्री भीम सिंह के दिशा-निर्देशन में जिला आयुर्वेद कार्यालय एवं जिला चिकित्सालय रायगढ़ में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा डॉ. गौरी शंकर पटेल जिला आयुर्वेद अधिकारी रायगढ़ की उपस्थिति में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें पूरे परिसर की साफ -सफाई की गई एवं इलाज के लिये भर्ती मरीजों को नि:शुल्क फल भी वितरित किये गये। जिसमें चिकित्सालय प्रभारी डॉ.नीरज कुमार मिश्रा, डॉ.संतोष कुमार गुप्ता, डॉ. शेख सादिक एवं समस्त जिला आयुर्वेद कार्यालय के कर्मचारी एवं जिला आयुर्वेद चिकित्सालय के कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।