पणजी : गोवा में शनिवार को स्टेट लेवल जॉब फेयर का (State-level Job Fair) आयोजन किया गया। इस फेयर का उद्घाटन मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत( Pramod Sawant) ने किया। फेयर का आयोजन राज्य सरकार ने किया। कार्यक्रम में सभी युवाओं प्रतिभाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है।
इस जॉब फेयर में हिस्सा लेने के दौरान सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि जो भी नौकरी करने का इरादा रखते हैं उन्हें अपनी शिक्षा, स्कील और रुचि के बारे में सोचना चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे आपको अपनी मनपसंद नौकरी मिलने में सहायता मिलेगी।