रायपुर 15 नवंबर 2019। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली रवाना हो गये हैं। कल दिल्ली में AICC की बैठक होने जा रही है। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावे तीन अन्य शीर्ष नेता शिरकत करेंगे। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के अलावे राज्यसभा सांसद मोतीलाल वोरा भी कल की बैठक में मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कल की बैठक में धान खरीदी को लेकर अपनी बात रखेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि AICC में अपनी बातों को रखेंगे और अनुरोध करेंगे कि इस मुद्दे पर लोकसभा और राज्यसभा में उठायें साथ ही कांग्रेस के कार्यक्रमों में भी इस मुद्दे को शामिल करें। कल AICC में ये बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में चुनावी रणनीति के साथ-साथ कुछ अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली में हुए केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात को लेकर कहा कि इस पूरे मामले आश्वासन मिला है कि प्रधानमंत्री से मुलाकात कराकर इस मुद्दे का हल निकाला जायेगा।