रायपुर. दिल्ली में हुए राजनीतिक घटनाक्रम के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सभी मंत्री-विधायकों के साथ रायपुर पहुंचे। रायपुर एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हुजूम को देख सीएम भूपेश उत्साहित नजर आए। एयरपोर्ट पहुंचे बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भूपेश भघेल के समर्थन में नारा लगा रहे हैं।
इस दौरान मीडिया से बातचीत में सीएम भूपेश ने कहा, राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आएंगे। छत्तीसगढ़ विकास मॉडल देखेंगे। दो दिन राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में रुकेंगे। गरीबों के लिए जो काम किया, उन्हें देखने के लिए पर्याप्त समय देंगे।
सीएम भूपेश ने कहा, राहुल गांधी से विस्तार से बात हुई है। राजनीति, विकास समेत कई मुद्दों को लेकर बातचीत हुई है। छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया गया है। कोरोना काल में दो साल ऐसे ही निकल गया। छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान राहुल गांधी आदिवासी, किसानों, महिलाओं समेत सभी वर्ग के लोगों से मुलाकात करेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश सभी विधायक और निगम मंडल के अध्यक्ष के साथ 130 सीट वाली चार्टर प्लेन से रायपुर पहुंचे। इसके बाद सीएम भूपेश का काफिला सीधे सीएम हाउस के लिए रवाना हो गया।
इससे पहले छत्तीसगढ़ में बारी-बारी से मुख्यमंत्री पद के मुद्दे पर राजनीतिक संकट के बीच, सीएम भूपेश बघेल ने दिल्ली में अपने समर्थक विधायकों के साथ राष्ट्रीय राजधानी में अपनी ताकत दिखाई है, जहां उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं केसी वेणुगोपाल और पीएल पुनिया से मुलाकात की।