रायगढ़, 14 मई 2020/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी ने पुसौर क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिये इमरजेंसी मेडिकल सर्वसुविधा युक्त 108 एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ किया। 108 एम्बुलेंस सेवा 24 घंटे 365 दिन जनहित के लिये उपलब्ध रहेगा। एम्बुलेंस का उद्देश्य बीमार तथा दुर्घटनाग्रस्त लोगों को समय पर आपातकालीन चिकित्सा सेवा प्रदान करना है जिससे इस प्रकार की घटनाओं से पीडि़त लोगों को राहत मिल सके तथा जनहानि की संभावना को भी कम किया जा सके। 108 तीन अंकों का टोल फ्री नंबर मोबाईल या टेलीफोन में डायल किया जा सकता है। किसी भी मरीज को आपातकालीन समय में एम्बुलेंस में पूरी तरह से प्रशिक्षित टीम की निगरानी में मरीजों को समय रहते ही नजदीकी चिकित्सा परिसर स्थान पर पहुंचाया जायेगा।