रायपुर 6 अप्रैल 2020। कोरोना संकट के बीच राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में ट्रांसफर आर्डर जारी किया है। डा पी सुधार को पत्थलगांव सिविल अस्पताल से जशपुर का सीएमएचओ बनाया गया है। वहीं डा महादेव तेंदवे को डिस्ट्रिक्ट हास्पीटल जांजगीर से सीएमएचओ मुंगेली बनाया गया है। वहीं पूनम सिंह सिसोदिया को सीएमएचओ सरगुजा को चिकित्सा महाविद्यालय के सुपरीडेंटेंड का एडिश्नल चार्ज दिया गया है।
डा टीआर कुंवर को जिला चिकित्सालय बीजापुर से सीएमएचओ कोंडागांव और डा बुधराम पुजारी को सीएमएचओ बीजापुर के साथ-साथ सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक का भी चार्ज दिया गयाहै।