पहले ट्रांसपोर्टर रोहतास नेहरा व गार्ड के बीच हुई थी कहासुनी …नियम से कोतरा रोड क्षेत्र का बनता है मामला …
पर ट्रांसपोर्टर के सामने भक्ति दिखाने के लिए पूंजीपथरा में पदस्थ आरक्षक धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने गार्ड को फिल्मी स्टाइल में गाड़ी में उठा कर ले गया । और ताबड़तोड़ पिटाई कर दी
रायगढ़। एक तरफ जहाँ जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व से पूरे जिले में पुलिस की प्रशंशा हो रही । सभी थानों के थानेदारों द्वारा अपने कार्यो से जमकर तारीफ बटोरी जा रही । वही धर्मेंद्र प्रताप जैसे ग़ैरजिम्मेदार आरक्षक की वजह से प्रशासन पर उंगली भी उठती है ।
रायगढ़ SP को दी गई शिकायत की कॉपी
रोहताश नेहरा
गार्ड दिव्यांशु सिंह
आरक्षक धर्मेन्द्र प्रताप सिंह
मामला 31-08-20 की रात लगभग 11 बजे का बताया जा रहा है । दिव्यांशु सिंह नामक छात्र जो कि अपनी परिवार की आजीविका के लिए फ्रेंड्स कॉलोनी के गार्ड की नोकरी करता है डियूटी पे था । तभी रोहताश नेहरा नामक फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी गाड़ी का हॉर्न बजाते हुए कॉलोनी की में गेट पे आकर गाड़ी रोकता है ।और गार्ड को आवाज़ देकर बोलता है कि हॉर्न बजा रहा हूँ सुनाई नही दे रहा क्या तो गार्ड ने माफी मांगते हुए गेट खोला पर इतने में भी रोहताश का मन नही भरा और उसने गार्ड की पिटाई भी कर दी । पर गार्ड दिव्यांशु ने रोहतास से कहा कि आपने हाथ उठा कर अच्छा नही किया मैं इसकी शिकायत करूँगा । तो रोहतास से तपाक से ताव में आकर अपने चेले आरक्षक धर्मेन्द्र प्रताप सिंह को फोन कर पूरी बात बताई ।
बस फिर क्या था अपने आका की डियूटी बजाने आरक्षक रात 11.30 बजे फ्रेंड्स कॉलोनी पहुँच गया।और गार्ड को 4 पहिया वाहन में बैठा कर कोतरा रोड थाने ले जाने का नाम लिया और बेतहाशा पिटाई कर दी । आरक्षक धर्मेंद्र प्रताप सिंह अपने इन्ही गैर जिमेदाराना हरकतों के कारण पहले भी लाइन अटैच हो चुका है ।मामले की पूरी जानकारी प्रार्थी द्वारा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह को दे दी गयी है । घटना से आहत दिव्यांशु पूरी तरह से सदमे में हैं और इंसाफ न मिलने पर खुदखुशी की बात कह रहा है ।