रायगढ़, 6 अप्रैल2020/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार सारंगढ़ पहुंचकर कोरोना वायरस के संबंध में विभागीय तैयारियों का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी भी साथ निरीक्षण मेें पहुंचे।
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सारंगढ़ में पहुंचकर विभाग की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण कर कोरोना आईसोलेशन वार्ड, ओपीडी, मेल वार्ड, ऑपरेशन थियेटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इलाज के लिए पहुंचे मरीजों से बातकर उनका फीडबैक लिया व मेडिकल स्टाफ को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने दवाईयों का स्टॉक भी देखा तथा बीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि अस्पताल में दवाईयों तथा मेडिकल किट की पर्याप्त व्यवस्था रखे। जिन दवाईयों की उपलब्धता कम हो रही है उन्हें समय से खरीद लिया जावे, जिससे किसी मरीज को परेशानी न हो। इस दौरान जनऔषधि केन्द्र में कुछ स्टॉफ एन 95 मॉस्क पहने दिखे, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह मॉस्क कोरोना पीडि़त या संदिग्ध के इलाज करने व सेम्पल लेने के समय ही पहनने के निर्देश है। ऐसे में इस प्रकार सामान्य परिस्थितियों में इनका उपयोग न हो यह निर्देश बीएमओ सारंगढ़ को दिए।
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार इसके पूर्व खेलभांठा में बनाये गये सब्जी बाजार को देखने पहुंचे। जहां उन्होंने सब्जी विक्रेताओं के पसरे मैदान के चारो ओर दूर-दूर लगवाने के निर्देश एसडीएम सारंगढ़ को दिए। जिससे भीड़ बंटे तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को कहा कि इन पसरों के साथ-साथ शहर की हर खुलने वाली दुकान के सामने सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार सुरक्षा घेरे बनवाएं और साथ ही शहर में सड़कों, नालों की सफाई भी दुरुस्त रखें। उन्होंने यह भी कहा कि शहर में निवासरत ऐसे लोग जिनके पास रहने की जगह नही है, उन्हें रैन बसेरों में ठहराया जाये। सीईओ जनपद पंचायत को मनरेगा के लिए जारी नये गाइडलाइन्स के अनुसार निजी भूमि पर कार्य करवाने कहा और साथ ही पंचायतों में जरूरतमंद को सूखे राशन का वितरण, हितग्राहियों तक रेडी टू ईट पोषण आहार पहुंचना सुनिश्चित हो ऐसे निर्देश भी दिए। इसके पश्चात अधिकारीगण सारंगढ़ में बनाये गये 100 बेडेड क्वारेंटाईन सेंटर के निरीक्षण में पहुंचे, जहां उन्होंने आइसोलेशन में लोगों को रखने के लिए की गई व्यवस्था को देखा। उन्होंने क्वारेंनटाईन सेंटर में लोगों के रूकने तथा खाने-पीने के उचित प्रबंध रखने के निर्देश अधिकारियों को दिया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह ने एसडीओपी सारंगढ़ को लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहरी के साथ ग्रामीण इलाकों में भी लोगों से इसे गंभीरता से पालन करवाना सुनिश्चित करें। दोपहिया वाहनों के साथ-साथ चार पहिया वाहनों की भी सघन जांच की जाए कि लॉक डाउन की छूट की अवधि में कही लोग अकारण तो नहीं घूम रहे है। इस दौरान लोगों की आवाजाही पर भी नजर रखी जाए कि कोई व्यक्ति शासन के दिशा-निर्देशों के विपरीत मूवमेंट या गतिविधि तो नहीं कर रहा है। उल्लंघन करने वालों पर तत्काल कार्यवाही भी करें। इस दौरान एसडीएम सारंगढ़ श्री चंद्रकांत वर्मा, एसडीओपी श्री जितेन्द्र खूंटे सहित अनुविभागीय स्तर के विभिन्न अधिकारी गण उपस्थित रहे।