कोरोना वायरस से निपटने प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा करने धरमजयगढ़ एवं लैलूंगा पहुंचे कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक, राहत शिविरों में पहुंचकर लिया व्यवस्था का जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

रायगढ़, 2 अप्रैल2020/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार गत दिवस धरमजयगढ़ एवं लैलूंगा में कोरोना वायरस के संबंध में प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी भी साथ रहे। धरमजयगढ़ पहुंचकर उन्होंने अनुविभाग स्तर के सभी अधिकारियों की बैठक ली व कोरोना वायरस से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह बहुत चुनौतीपूर्ण समय है और हम सब पर बड़ी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, जिसमें हम सभी को उच्च प्रशासनिक मापदंड स्थापित करते हुए एक टीम के रूप में काम करना है। जिसको जो कार्य सौंपा जाए वह उसे पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ करे। इस दौरान आपसी समन्वय भी बनाकर रखना होगा।


कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने एसडीएम धरमजयगढ़ से अनुविभाग के राहत शिविरों तथा क्वारेंटीन सेंटर की जानकारी ली और निर्देशित किया कि इन शिविरों में रूके हुए लोगों की बुनियादी सुविधाओं का उचित प्रबंध हो। पीने का पानी, शौचालय इत्यादि की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। स्वास्थ्य विभाग शिविर में रुके लोगों की नियमित मेडिकल जांच करे। इसके साथ ही इन सभी लोगों की कॉउंसलिंग भी की जाए ताकि अपने सेहत के प्रति सचेत रहते हुए इन परिस्थितियों में क्वारेंटीन में रखे जाने का महत्व समझकर प्रशासन के साथ समन्वय बना सके। उन्होंने बीएमओ से गाइडलाइन्स के अनुसार तैयारियों तथा मेडिकल स्टॉफ की ट्रेनिंग के संबंध में जानकारी ली और कहा कि निजी चिकित्सकों को भी यह ट्रेनिंग देना सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान उन्होंने आइसोलेशन वार्ड, मेडिकल एक्विपमेन्ट तथा दवाईयों के स्टॉक के बारे में भी जाना। महिला बाल विकास विभाग को निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से रेडी टू ईट पोषण आहार हितग्राहियों के घरों तक पहुंचाया जाए। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्कूलों में मध्यान्ह भोजन के तहत विद्यार्थियों के पालकों को सूखा राशन वितरित किया जाना है जिसके लिए शिक्षकों की ड्यूटी, राशन तथा अन्य इंतजाम समय से पूर्ण कर लिए जावे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी अनिवार्यत: पालन होना चाहिए।

पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह ने एसडीओपी तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों से कानून व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली तथा उन्हें निर्देशित किया कि शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार लॉक डाउन का सख्ती पालन करवाया जाए। चेक पोस्ट बेरियर में सतत् निगरानी होनी चाहिए। लॉक डाउन में लोगों का आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित है। अत: लोगों का मूवमेंट न हो यह सुनिश्चित करें। शहरी के साथ ग्रामीण इलाकों में भी कानून व्यवस्था चाक चौबंद बनी रहे।
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह अधिकारियों के साथ बाकारूमा के राहत शिविर पहुंचे। वहां उन्होंने रूके हुए श्रमिकों से उनका हाल जाना। उन्होंने श्रमिकों से कहा कि देशव्यापी लॉक डाउन है लोगों को आवागमन की मनाही है अत: आप सभी यहीं रूके। यहां आपकी जरूरत की सारे आवश्यक प्रबंध कर दिए गए है तथा कर्मचारियों की ड्यूटी भी यहां लगी हुई है जिससे आपको कोई परेशानी नहीं होगी। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर में रूके लोगों को कोई समस्या न हो, उन्हें समय से खाना व नाश्ता मिलें इसका ध्यान रखें। सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन होना चाहिए। इसके पश्चात अधिकारीगण लैलूंगा पहुंचकर वहां बने आइसोलेशन वार्ड और क्वारेंटीन सुविधा का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान सीमावर्ती इलाकों के चेक पोस्ट का निरीक्षण भी किया गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here