कलेक्टर भीम सिंह ने सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र का किया वितरण..रायगढ़ व धरमजयगढ़ वनमंडल में 112 अधिकार पत्र बांटे गये

रायगढ़। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती के अवसर पर कलेक्टर श्री भीम सिंह ने जिले के विभिन्न ग्राम वन समिति के अध्यक्षों व सदस्यों को सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र सौंपे। जिसके तहत रायगढ़ एवं धरमजयगढ़ वनमंडल में कुल 112 पत्र वितरित किए गए हैं। जिसमें विकासखंड रायगढ़ से 09, पुसौर से 04, सारंगढ़ से 05, बरमकेला से 13, घरघोड़ा से 06, खरसिया से 46, तमनार से 11, धरमजयगढ़ से 01 तथा लैलूंगा से 17 सामुदायिक वन संसाधन अधिकार मान्यता पत्र दिये गये। वितरित किये गये उक्त सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्रों के अंतर्गत 33283.46 हेक्टेयर क्षेत्र शामिल है।

इस अवसर पर ग्राम-तोलगे के श्री गौरीशंकर प्रधान ने कहा कि शासन की यह महत्वपूर्ण पहल है, जिससे ग्रामवासियों को वन संसाधन के सामुदायिक उपयोग हेतु जमीन मिल रही है तथा इसे सरकारी दस्तावेजों में दर्ज भी किया जा रहा है। इससे ना केवल आर्थिक रूप से लोगों को लाभ होगा बल्कि उस वन क्षेत्र का संरक्षण व रख-रखाव भी सामुहिक उत्तरदायित्व के तहत बेहतर तरीके से किया जा सकेगा। उन्होंने आज मिले अधिकार पत्र के लिये मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आभार जताया।
इस दौरान डीएफओ धरमजयगढ़ श्री एस.मणिवासन, डीएफओ रायगढ़ श्री मनोज पाण्डेय, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री जितेन्द्र गुप्ता सहित वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी व ग्राम वन समिति के अध्यक्ष व सदस्य मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here