रायगढ़, 28 सितम्बर2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज कलेक्टर कार्यालय से कोरोना जागरूकता प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रथ शहर के सभी ईलाकों में जाकर कोरोना महामारी से बचाव हेतु किये जाने वाले सुरक्षात्मक उपायों जैसे होम आईसोलेशेन में पल्स ऑक्सीमीटर का उपयोग कैसे करें, वाक टेस्ट, टेम्प्रेचर रीडिंग करना आदि की जानकारी देगा। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा कोरोना मरीजों की सुविधा के लिये स्थापित होम आईसोलेशन कंट्रोल रूम तथा आपातकालीन स्थिति के लिये जारी फोन नंबर की जानकारी देगा। साथ ही सभी गली-मोहल्लों में 3 मूविंग एड रिक्शा एवं पाम्पलेट के माध्यम से कोरोना से बचाव हेतु लोगों को सोशल डिस्टेसिंग, मास्क पहनना, हाथों की नियमित धुलाई एवं सेनेटाईजर प्रयोग करने संबंधी जानकारी के बारे में भी बताया जायेगा।
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे।