रायगढ़, 26 जुलाई2021/ कोरोना संक्रमण से बचाव एवं संभावित तीसरी लहर को देखते हुए कलेक्टर श्री भीम सिंह के निर्देशन में वृहद स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज कलेक्टर श्री सिंह द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चक्रधर नगर, शासकीय प्राथमिक शाला पंजरी प्लांट तथा जतन केन्द्र स्थित टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण किया। टीकाकरण केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने टीकाकरण केन्द्रों के लक्ष्य एवं टीकाकरण कराने वाले व्यक्तियों की संख्या के बारे में जानकारी ली। यहां उन्होंने नये दिशा-निर्देशों के अनुसार गर्भवती व शिशुवती महिलाओं के टीकाकरण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि टीकाकरण गर्भवती व शिशुवती महिलाओं के लिए अति आवश्यक है। टीकाकरण सुरक्षित है, इससे गर्भवती महिलाओं के साथ उनके बच्चों को भी कोविड से सुरक्षा मिलेगी। उन्होंने गर्भवती व शिशुवती महिलाओं को अधिक से अधिक टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने के लिये कहा।
आज टीकाकरण अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने घर-घर पहुंचकर लोगों को टीका लगवाने की समझाईश दी। जिन लोगों ने अब तक टीका नहीं लगवाया था उन्हें टीके के फायदे बताकर उनकी हिचक दूर की गई और टीका लगवाया गया। इस दौरान गर्भवती और शिशुवती महिलाओं को भी शासन के नये निर्देशों की जानकारी देकर कोविड टीके लगवाने से मां और बच्चे को मिलने वाली सुरक्षा के बारे में बताया गया। जिसके बाद बड़ी संख्या में गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं ने टीके लगवाये।
जिले में 9 लाख 30 हजार लोगों को लग चुका टीका
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.भानू पटेल ने बताया कि नगरीय निकायों में शाम 5 बजे तक 5,070 लोगों को टीका लगाया गया। वहीं पूरे जिले में आज 11,013 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन सभी को टीके की पहली डोज लगाई गई। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 9 लाख 30 हजार 105 लोगों को टीके लगाए जा चुके है।