वन अधिकार पट्टाधारियों के केसीसी बनाने चलाए अभियान-कलेक्टर भीम सिंह.. तमनार, पुसौर, बरमकेला शत-प्रतिशत वैक्सीनेटेड, बाकी में टीकाकरण पूरा करने हर हफ्ते चलेगा अभियान

रायगढ़, 3 अगस्त2021/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने वन अधिकार पट्टाधारियों के केसीसी निर्माण हेतु अभियान चलाने के निर्देश अपेक्स बैंक मैनेजर को दिए। इसके लिए उन्होंने आरएईओ की सहायता लेने के लिए कहा। साथ ही कृषि संगवारी के माध्यम से हितग्राहियों को समितियों में लाने तथा उनके केसीसी बनाने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने वन अधिकार पत्र प्राप्त हितग्राहियों के मनरेगा अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की जानकारी ली तथा अधिक से अधिक संख्या में उन्हें लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री भीम सिंह ने धान के बदले अन्य फसल तथा वृक्षारोपण की भी विकासखण्डवार समीक्षा की। इसके लिए लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं किए गए है वहां वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने तथा सहमति प्राप्त किसानों से फसल की बुआई पूर्ण कराने के निर्देश दिए। ऐसे किसानों का राजीव गांधी किसान न्याय योजना में पंजीयन भी समय-सीमा के भीतर करवाने के लिए कहा। वृक्षारोपण हेतु किसानों की मांग अनुसार वेरायटी के आम व मुनगा जैसे पौधे उन्हें जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश उद्यानिकी विभाग के अधिकारी को दिए। इसके साथ ही पंचायत स्तर पर वृक्षारोपण के लिए भूमि का चिन्हांकन कर उपलब्ध करवाने हेतु एसडीएम को निर्देशित किया। जिसके आधार पर वृक्षारोपण के लिए इस्टीमेट तैयार किया जाएगा।
चिन्हांकित भूमि पर वृक्षारोपण के पश्चात उसे भुईंया में अपडेट करने के लिए कहा। उन्होंने वृक्षारोपण का कार्य 15 अगस्त तक पूरा करने निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री भीम सिंह ने 2 अगस्त से हो रहे स्कूल संचालन की भी जानकारी ली। उन्होंने कोविड प्रोटोकाल के अनुसार सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही स्कूलों में बच्चों को कोविड से बचाव के उपायों को बताने व व्यवहार में अमल करने हेतु लगातार प्रोत्साहित करने के लिए कहा। इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को चार्ट बनाकर सभी स्कूलों के लिए प्रदान करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व न्यायालयों के निरीक्षण उपरांत प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने सभी एसडीएम को समय-सीमा के भीतर निराकरण सुनिश्चित करने के लिए कहा। इसके साथ ही राजस्व अभिलेखों के दुरूस्तीकरण का कार्य भी तेजी से करते हुये गिरदावरी कार्य शुरू होने से पूर्व पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री जनचौपाल, कलेक्टर जनचौपाल तथा पीजी पोर्टल के लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की। जिन विभागों से प्रकरणों का निराकरण नहीं हुआ है उसे जल्द पूरा करने के निर्देश उन्होंने दिए।

बैठक में एडीएम श्री राजेन्द्र कटारा, डीएफओ धरमजयगढ़ श्री मणिवासगन एस, डीएफओ रायगढ़ श्री प्रणय मिश्र, अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी, सहायक कलेक्टर श्री प्रतीक जैन सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

सारंगढ़ की महिला समूह जिले में वर्मी बैग की करेगी आपूर्ति
कलेक्टर श्री भीम सिंह ने विकासखण्डवार गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की। गौठानों में तैयार खाद को पैक कर समितियों में भंडारण के निर्देश दिए। उन्होंने समूहों का समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए कहा। उप संचालक कृषि को निर्देशित करते हुए कहा कि सारंगढ़ में महिला समूहों द्वारा वर्मी कम्पोस्ट की पैकेजिंग के लिए बैग तैयार किए जा रहे है, उनसे बैग खरीदकर जिले के सभी गौठानों में उपलब्ध करवायें। कलेक्टर श्री भीम सिंह ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कम्पोस्ट पैकेजिंग के लिए कही भी बैग की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने गौठानों के निरीक्षण के लिए जिला अधिकारियों के रोस्टर तैयार करने निर्देश भी दिए।

तीन ब्लाक शत-प्रतिशत वैक्सीनेटेड, बाकी में टीकाकरण पूरा करने हर हफ्ते चलेगा अभियान
कलेक्टर श्री भीम सिंह ने कहा कि जिले में 92 प्रतिशत वैक्सीनेशन लक्ष्य पूरा किया जा चुका है। तीन विकासखण्ड तमनार, पुसौर एवं बरमकेला मिले लक्ष्य के अनुसार शत-प्रतिशत कोविड वैक्सीनेटेड हो चुके है। यहां लक्ष्य अनुसार सभी को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। लेकिन जिले में अभी भी करीब 90 हजार लोगों ने टीके नहीं लगवाये है। इनके टीकाकरण के लिए प्रत्येक गांव व शहरी वार्ड में गैर टीकाकृत लोगों की सूची तैयार करने के लिए कहा तथा डोर टू डोर जाकर ऐसे लोगों से संपर्क कर उनका टीकाकरण पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने सीएमएचओ डॉ.केशरी को प्रति सप्ताह जिले में महा अभियान चलाने के लिए कहा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here