मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजनान्तर्गत संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट के निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर भीम सिंह, लोगों से लिया फीडबैक, 90 वर्षीय प्यारेलाल ने कहा- घर के पास ही हो रहा है इलाज यह अच्छी व्यवस्था है

रायगढ़, 1 दिसम्बर 2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज शहर में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजनान्तर्गत संचालित मोबाईल मेडिकल यूनिट का निरीक्षण किया। उन्होंने कौहाकुंडा स्थित पहाड़ मंदिर तथा वार्ड नंबर 20 जूना बड़पारा के समीप लगाये गये कैम्प का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां इलाज कराने आये लोगों से बात कर उनके अनुभव जाने। इस दौरान कौहाकुंडा में मोबाइल मेडिकल यूनिट में इलाज कराने आये श्री प्यारेलाल जिनकी उम्र 90 वर्ष के करीब है, उन्होंने कलेक्टर श्री सिंह के पूछने पर कहा कि यह बहुत अच्छी व्यवस्था है जिससे अब घर के पास ही इलाज हो जाता है। इलाज कराने पहुंचे अन्य लोगों ने भी कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रारंभ की गई इस योजना के तहत मोहल्लों में आने वाले मेडिकल वैन से अब छोटे-मोटे बीमारी की जांच व इलाज के लिये अस्पताल तक जाने की जरूरत नहीं है। यही घर बैठे इलाज हो रहा है और नि:शुल्क दवाई भी मिल जाती है जो एक बड़ी राहत की बात है।


कलेक्टर श्री सिंह ने मोबाइल मेडिकल यूनिट में तैनात डॉक्टर्स से कहा कि कोरोना लक्षण युक्त मरीजों के आने पर अनिवार्य रूप से उन्हें टेस्टिंग के लिये भेजे। साथ ही आने वाले सभी मरीजों को कोरोना लक्षणों तथा उससे बचाव के तरीकों के संबंध में जागरूक भी करें। उन्होंने मेडिकल स्टाफ से किये जाने वाले टेस्ट व मरीजों को दिये जाने वाली दवाईयों की जानकारी ली।

वार्डों में एक दिन पहले करवायें मुनादी, जल्द बनाये लेबर कार्ड
उन्होंने नगर निगम अमले से कहा कि जिस वार्ड में मोबाइल मेडिकल यूनिट पहुंचने वाली है वहां एक दिन पहले ही मुनादी करवा दी जाये, जिससे उस वार्ड के लोगों को समय पर जानकारी मिल जाये और वे अधिक से अधिक संख्या में इसका लाभ ले सके। कलेक्टर श्री सिंह ने इन स्वास्थ्य कैम्पों में श्रमिकों के लेबर कार्ड निर्माण हेतु पंजीयन की भी जानकारी ली। उन्होंने श्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि प्राप्त आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही करते हुये जल्द से जल्द लेबर कार्ड बनवायें। जिससे उन्हें श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ मिल सके। इस दौरान वार्ड पार्षद श्री प्रभात साहू, नगर निगम व श्रम विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here