कलेक्टर ने कांति मेहर को उनके बच्चे के इलाज के लिये सौपा 20 हजार रुपये का चेक

रायगढ़, 9 नवम्बर 2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज रायगढ़ निवासी श्रीमति कांति मेहर को उनके मानसिक रूप से दिव्यांग पुत्र के इलाज व भरण पोषण के लिए 20 हजार का चेक सौंपा। बच्चे के लिए रेडक्रॉस से नि:शुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़ को दिए। मालूम हो कि श्रीमती कांति मेहर ने पिछले सप्ताह गुरुवार को जन चौपाल में कलेक्टर श्री भीम सिंह से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया था। उन्होंने बताया था उनके दो बच्चे हैं जिनमें से एक 13 वर्षीय पुत्र मानसिक रुप से कमजोर है। जिसका इलाज चल रहा था। कुछ माह पूर्व उनके पति का देहांत हो गया। परिवार में किसी और सदस्य के न होने के कारण आर्थिक कठिनाईयों के चलते बीमार बच्चे के इलाज के साथ उनके देखरेख में काफी समस्या हो रही है।

कलेक्टर श्री सिंह ने महिला की सहायता के लिए तत्काल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया था कि महिला के पुत्र के इलाज के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जाए। उन्होंने अंत्यावसायी विभाग व लीड बैंक मैनेजर को महिला के आजीविका शुरुआत के लिए राशि उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए थे। श्रीमती कांति मेहर ने इस मौके पर कलेक्टर श्री भीम सिंह के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उनकी संवेदनशील पहल से इतनी जल्दी बच्चे के इलाज के लिए राशि प्राप्त हुई तथा नि:शुल्क दवाइयों की व्यवस्था की गई। जिससे मेरी बहुत बड़ी चिंता दूर हुई है।

जनचौपाल में शहर के इतवारी बाजार में कपड़े व मनिहारी की दुकान लगाने वाले व्यवसायियों ने आज कलेक्टर श्री सिंह से मिलने पहुंचे। उन्होंने बताया कि इतवारी बाजार बंद होने से उनका व्यवसाय काफी प्रभावित हुआ है, अत: इसका कुछ समाधान निकाले। कलेक्टर श्री सिंह ने तत्काल नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया कि इतवारी बाजार में दुकान लगाने वाले व्यवसायियों को शहर के विभिन्न इलाकों में व्यवस्थित रूप से जगह उपलब्ध करवाएं। जहां वे अपना कारोबार कर सकें।

जन चौपाल में जिले से विभिन्न लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे। जिनमें राजस्व व भूमि अतिक्रमण, पारिवारिक विवाद के कारण भरण-पोषण की समस्या, राशन कार्ड, बैंक लोन स्वरोजगार से संबंध में सहायता की मांग के आवेदन शामिल थे। कलेक्टर ने मौके से अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए नियमानुसार निराकरण करें तथा की गई कार्यवाही से अवगत कराएं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here