रायगढ़, 29 मई 2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज रायगढ़ शहर तथा आसपास के तीन क्वारेंटीन सेटरों का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। कोरोना वायरस (कोविड-19)के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए राज्य शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश के तहत राज्य के बाहर से आने वाले ग्रामीण श्रमिकों तथा अन्य प्रवासी व्यक्तियों के लिए क्वारेंटीन सेंटर बनाये गये है। कलेक्टर श्री सिंह सर्वप्रथम रायगढ़ शहर के केवड़ाबाड़ी स्थित शासकीय प्री.मैट्रिक छात्रावास पहुंचे, वहां कुल 20 व्यक्ति वर्तमान में रूके हुए है।
जिनमें सभी के सेंपल जांच हेतु लिए जा चुके है। कलेक्टर ने क्वारेंटीन किए गए व्यक्तियों, महिलाअें से सीधे बातचीत कर वहां सही समय पर भोजन व्यवस्था, साफ-सफाई, पीने का पानी तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली। क्वारेंटीन किए गए व्यक्तियों के द्वारा राज्य के बाहर जाकर कौन-कौन से कार्य किये जा रहे थे इसकी भी जानकारी ली। उन्होंने क्वारेंटीन सेंटरों में रहने वाले प्रवासी श्रमिकों का सिक्ल मेपिंग कर सभी की जानकारी एकत्र करने के निर्देश संबंधित नोडल अधिकारियों को दिये ताकि इन्हें स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।
कलेक्टर श्री सिंह ने शासकीय प्राथमिक शाला खैरपुर और शासकीय प्राथमिक शाला चिराईपाली में बनाये गये क्वारेंटीन सेंटरों का भी निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इन क्वारेंटीन सेंटरों में दिल्ली, मुम्बई, उड़ीसा, नेपानगर (म.प्र.), दरभंगा (बिहार) तथा झारखंड राज्यों से आये व्यक्तियों को रखा गया है।
क्वारेंटीन सेटरों के निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, एसडीएम श्री युगल किशोर उर्वशा एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।