कलेक्टर श्री भीम सिंह ने विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य अधिकारियों की ली बैठक..विभागीय योजनाओं की प्रगति की हुई समीक्षा  

रायगढ़, 15 अक्टूबर 2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज जिले के विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य महकमे की बैठक ली। सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी भी बैठक में उपस्थित रही। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग लोगों की सेवा और सुविधा के लिये कार्य करता है अत: इसे पूरी जिम्मेदारी से किया जाये। उन्होंने कोरोना के अतिरिक्त जिले में संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना काल ने हमें यह अहसास दिलाया है कि लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच के लिये हमें सुनियोजित ढग़ से कार्य करते रहना होगा। उन्होंने सभी बीएमओ को अपने विकासखण्ड व अस्पताल के संबंध में सारी जानकारी जिनमें वहां लगी मशीनों की स्थिति, कार्यरत स्टॉफ, विभागीय योजनाओं की प्रगति इत्यादि हमेशा अपने कार्यालय में अद्यतन रखने के निर्देश दिये।
मशीन, मानव संसाधन व अस्पताल भवनों की हुई समीक्षा
कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जरूरी मशीनों और सिविल वर्क की समीक्षा की गई। सभी बीएमओ व बीपीएम ने अपने अस्पताल में जरूरी मशीनों व बिल्डिंग के सुधार कार्यों की जानकारी दी। जिनमें मुख्यत: अस्पताल के ओटी, पैथालॉजी, मॉनिटरिंग से जुड़े उपकरण व भवन मरम्मत के कार्येां की जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी प्रभारियों को बताया कि सीएचसी के लिये 50 लाख का फंड दिया जा रहा है। अत: लोगों की सुविधा के अनुसार मशीन खरीदी और बिल्डिंग सुधार को प्राथमिकता के अनुसार करवायें। मशीनों के लिये जिला स्तर पर नोडल अधिकारी बनाकर खरीदी करवायें। निर्माण कार्य हाऊसिंग बोर्ड के द्वारा किया जायेगा इसके लिये ईई को सभी अस्पताल भवन का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यों का इस्टीमेट बनवाने के निर्देश दिये। लंबित भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये।
विभागीय योजनाओं की प्रगति की ली जानकारी
कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में संचालित हाट-बाजार योजना की भी समीक्षा की। सभी बीएमओ को हाट-बाजार में स्वास्थ्य कैंप लगाने के निर्देश दिए। कोविड प्रोटोकाल के साथ 108 एम्बुलेंस की संख्या व उनकी स्थिति की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के अस्पतालों में संस्थागत प्रसव की जानकारी ली तथा इसे बढ़ावा देने के निर्देश दिये। उन्होंने 102 महतारी एक्सप्रेस की भी जानकारी ली तथा सभी बीएमओ को निर्देशित किया कि गांव में एएनएम को एक वाहन चिन्हांकित कर उसके कांटेक्ट डिटेल्स रखने के निर्देश दिये। जिससे कि आपातकालीन स्थिति में यदि वाहन नहीं पहुंच पा रहा है तो गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिये अस्पताल लाया जा सके। उन्होंने इसके लिये एक काल सेंटर भी स्थापित करने के लिये निर्देशित किया। जिले के विभिन्न अस्पतालों के लिये ब्लड स्टोरेज यूनिट की जानकारी ली तथा जहां आवश्यकता है और नियमानुसार पात्र है उन अस्पतालों में ब्लड स्टोरेज तैयार करने की प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिये निर्देशित किया। उन्होंने आगे कहा कि जिन अस्पतालों में ओपीडी कम है उसे बढ़ाये। 108 सर्विस प्रोवाइडर के प्रतिनिधि को कहा कि जहां के एम्बुलेंस की स्थिति खराब है उसे तत्काल रिप्लेस करें। इसके साथ ही नये एम्बुलेंस खरीदने के लिये प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। धरमजयगढ़ के दूरस्थ इलाकों के लिये 2 बाईक एम्बुलेंस खरीदने के निर्देश दिये। एनआरसी केन्द्रों में माताओं व बच्चों के मनोरंजन के लिये खिलौने व टीबी की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here