रायगढ़, 26 जनवरी 2020/ गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने आज कलेक्टोरेट परिसर में राष्ट्र ध्वज फहराया। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा, जिला पंचायत सीईओ सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी, सहायक कलेक्टर श्री संवित मिश्रा, संयुक्त कलेक्टर एवं जिला परिवहन अधिकारी श्री सुमित अग्रवाल, एसडीएम श्री आशीष देवांगन सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।