कलेक्टर ने निगम के विभिन्न वार्डों में सफाई कार्यों का किया सघन निरीक्षण
रायगढ़। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने आज नगर निगम के विभिन्न वार्डों में साफ -सफाई कार्यों का सघन निरीक्षण किया। वे सबसे पहले रामनिवास टाकीज तथा मॉल धक्का क्षेत्र पहुंचे और वहां हो रही नालियों की सफाई का जायजा लिया। उन्होंने निगम आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा कि नालियों से निकाले कचरे का समय में उठाव होना चाहिए। आसपास के रहवासियों से चर्चा कर डेंगू लार्वा सर्वे एवं टेमीफॉस दवा वितरण की जानकारी ली। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने लोगों से कहा कि प्रत्येक रविवार को चलाये जा रहे ‘मोर घर हर इतवार 10 बजे हो ही डेंगू पर वॉरÓ के तहत सभी लोग अपने घरों में रविवार को प्रात: 10 बजे 10 मिनट के लिए घर के उन सभी स्थानों को जांचे जहां पानी रुका या जमा हो सकता है, उस पानी में टेमीफॉस दवा डालकर 1 घंटे बाद उसे सूखे मिटटी वाली जगह में खाली करें। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताये जा रहे डेंगू रोकथाम व बचाव के तरीकों को अपनाएं। मॉल धक्का रेलवे अंडरब्रिज के आसपास कचरे का उठाव करने और नालियों की सफाई व उसमें जाली लगाने के निर्देश नगर निगम आयुक्त को दिए। उसके बाद कलेक्टर अमले के साथ जूट मिल इलाके के नवापारा क्षेत्र में पहुंचे वहां चल रहे नाले के सफाई कार्य का निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र में आवासीय परिसरों के निस्तारित पानी के निकासी वाली नाली को चौड़ा और गहरा करने के लिए कहा जिससे पानी सड़क में न फैले। नियमित फॉगिंग करने के लिए भी नगर निगम आयुक्त को कहा। इस दौरान सहायक कलेक्टर श्री संबित मिश्रा, आयुक्त नगर निगम श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता सहित वार्ड पार्षद व नगर निगम के कर्मचारी मौजूद रहे।